Tuesday, July 8, 2025
Homeखेलक्या भारत में कोई भी करा सकता है IPL जैसी क्रिकेट लीग?...

क्या भारत में कोई भी करा सकता है IPL जैसी क्रिकेट लीग? लीजेंड्स लीग कराने का क्या है नियम?


Cricket Leagues in India: इंडियन प्रीमियर लीग, भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग रुतबा कायम कर चुकी है. IPL दुनिया की सबसे अमीर लीग है, लेकिन क्या भारत में कोई इसी तरह की दूसरी लीग का आयोजन करवा सकता है? अगर कोई भारत में फ्रैंचाइजी टी20 लीग का आयोजन करवाना चाहता है, तो क्या उसे परमिशन लेनी पड़ती है या फिर ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन बिना किसी की अनुमति के करवाया जा सकता है. यहां आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे.

IPL की तर्ज पर भारत में कई सारे राज्य अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी लीग शुरू कर चुके हैं. बात चाहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग की हो रही हो, दिल्ली प्रीमियर लीग या महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की. भारत में किसी भी राज्य या शहर के नाम पर क्रिकेट लीग शुरू होती है, तो उसके आयोजकों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुमति लेनी होती है. बताते चलें कि भारत में बंगाल प्रो टी20 लीग और मध्य प्रदेश टी20 लीग भी शुरू हो चुकी है. वहीं 2024 में पोंडीचेरी टी20 लीग शुरू हुई थी, उसके लिए भी BCCI से अनुमति ली गई थी.

क्या लीजेंड्स लीग करवाने का अलग है नियम?

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का क्रेज भी बढ़ा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर भाग लेते हैं. चूंकि रिटायर हो चुके क्रिकेटरों का BCCI से कोई अनुबंध नहीं होता है, इसलिए लीजेंड्स लीग के आयोजन के लिए भी BCCI की अनुमति नहीं चाहिए होती है. पिछले कुछ समय में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि IPL लीजेंड्स लीग शुरू की जा सकती है, लेकिन अब तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि भारत में होने वाली लीजेंड्स लीग में युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खेलते नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

29 छक्के और 30 चौके, इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम; दमदार बैटिंग से सबके उड़ाए होश



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments