Last Updated:
Indian Ocean Tension: भारत चीन के ‘समुद्री शक्ति’ बनने के लक्ष्य से अवगत है और हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और आर्थिक हितों पर नजर रख रहा है. विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में यह जानकारी दी…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारत चीन की समुद्री शक्ति बनने के लक्ष्य से अवगत है.
- भारत हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और आर्थिक हितों पर नजर रख रहा है.
- चीन हिंद महासागर क्षेत्र में बंदरगाहों और बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है.
विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में चीन की बढ़ती उपस्थिति भारत के लिए एक ‘रणनीतिक चुनौती’ है. मंत्री ने बताया, ‘सरकार चीन के ‘समुद्री शक्ति’ बनने के घोषित लक्ष्य से अवगत है. इस रणनीति के तहत, चीन हिंद महासागर क्षेत्र के तटीय देशों में बंदरगाहों और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है.’
उन्होंने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की नौसैन्य और समुद्री उपस्थिति भी है, जिसमें समुद्री लूट-रोधी मिशन, बंदरगाहों पर तैनाती और अनुसंधान एवं सर्वेक्षण जहाजों की तैनाती शामिल है. सिंह ने बताया, ‘सरकार हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की सुरक्षा और आर्थिक हितों पर प्रभाव डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर करीबी नजर रखे हुए है और देश के हितों की रक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाती है.’
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें