Monday, December 1, 2025
Homeएजुकेशनक्या IBPS पीओ प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी? जानें यहां

क्या IBPS पीओ प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी? जानें यहां


Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की तरफ से आज यानी 17 अगस्त 2025 से प्रोबेशनरी ऑफिसर्स प्रीलिम्स (IBPS PO प्रीलिम्स 2025) परीक्षा का आगाज कर दिया गया है। आज के अलावा IBPS पीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अगस्त 2025 को होना है। संस्थान ने पहले ही ibps.in पर IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर या एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगले दिवस की परीक्षा हेतु जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन्हें डाउनलोड नहीं किया है, वे नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है या नही? अगर आप इस प्रश्न के उत्तर से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण को जानते हैं।

नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा चाहे कोई भी हो लेकिन नकारात्मक अंकन यानी नेगेटिव मार्किंग को लेकर उम्मीदवारों के मन में प्रश्न रहता ही है। ऐसे मे उम्मीदवारों के मन में इस परीक्षा को लेकर भी मन में सवाल होगा ही कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है या नहीं? तो बता दें कि हां, IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक-चौथाई या 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिए जाएंगे। 

किन वस्तुओं को एग्जाम हॉल में ले जाने की नहीं है अनुमति?

परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी स्टेशनरी वस्तु जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज़ के टुकड़े, ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।

एग्जाम पैटर्न? 

  • आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। 
  • एक घंटे की इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। 
  • प्रश्नपत्र में तीन खंड होंगे: अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता। 
  • पहले खंड में 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे। मात्रात्मक योग्यता खंड में 35 प्रश्न होंगे और तर्क क्षमता खंड में 40 अंकों के 35 प्रश्न होंगे।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments