Monday, December 1, 2025
Homeदेशक्रूड महंगा होते ही बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने...

क्रूड महंगा होते ही बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट


Last Updated:

Petrol Diesel Price Today : सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें जारी कर दी हैं. आज कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है.

ख़बरें फटाफट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल दिख रहा है.

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल दिख रहा है. इसका असर सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार सुबह जारी पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है. आज देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है. कहीं पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम गिर गए हैं तो कुछ जगहों पर इसकी कीमतों में उछाल दिख रहा है. यूपी से लेकर बिहार तक तमाम शहरों में तेल के दाम बदले हैं, लेकिन दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

गुडरिटर्न के अनुसार, एनसीआर के शहर गाजियाबाद में पेट्रोल 31 पैसे गिरावट के साथ 94.44 रुपये लीटर हो गया तो डीजल भी 35 पैसे गिरकर 87.51 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल का रेट 26 पैसे सस्‍ता होकर 104.72 रुपये लीटर हो गया है तो डीजल भी 23 पैसे गिरा और 90.21 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे महंगा हुआ और 94.73 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल की कीमतें 5 पैसे बढ़कर 87.86 रुपये लीटर हो गई है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 64.20 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़ा और 59.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपये और डीजल 87.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.73 रुपये और डीजल 87.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

authorimg

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

क्रूड महंगा होते ही बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें अपने शहर का ताजा रेट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments