Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानखाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन: रेवाड़ी-रींगस...

खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन: रेवाड़ी-रींगस और जयपुर-भिवानी के 11 और 31 ट्रिप, हर स्टेशन पर मिलेगा ठहराव – Jaipur News



रेलवे ने खाटूश्यामजी दर्शन को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर रूट पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इस सेवा में जुलाई महीने में कुल 42 ट्रिप चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख

.

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन (09637) का संचालन 5 जुलाई, 6 जुलाई, 10 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 21 जुलाई, 24 जुलाई, 26 जुलाई और 27 जुलाई को किया जाएगा। यह ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे रवाना होकर दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी। वापसी में रींगस से ट्रेन संख्या 09638 इन्हीं तारीखों को दोपहर 3:05 बजे रवाना होकर शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवड़ा, नीम का थाना, कांवट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इसमें कुल 10 डिब्बे रहेंगे, जिनमें 8 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।

इसके अलावा जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन (09733) का संचालन प्रतिदिन 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जा रहा है। यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 2:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। वापसी में भिवानी से ट्रेन संख्या 09734 रोजाना शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदर बेनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मांवड़ा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 11 डिब्बे रहेंगे, जिनमें 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बे होंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments