Last Updated:
आमिर खान और सलमान खान हाल ही में ट्विकंल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आए. दोनों ने इस दौरान जमकर मस्ती भी की. लेकिन एक सवाल पर दोनों के सुर बदले नजर आए.
दोनों ने दिए बेबाक जवाब सलमान खान और आमिर खान एक्टिंग की दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. दोनों ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में एक दूसरे के साथ तो कभी एक दूसरे के अपोजिट जवाब देते हुए नजर आए. उनसे इस दौरान कई करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए गए. खुद से छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस के सवाल पर दोनों के जवाब बहुत अलग रहे.
एक्ट्रेस बड़ी हो तो सीन बोल्ड कहलाता है
आमिर से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि, ‘एक्टिंग की दुनिया में अगर हीरो खुद से कम उम्र की एक्ट्रेस संग रोमांस करते हैं तो उसे सिनेमा जादू कहा जाता है. लेकिन वहीं जब कभी कोई उम्र दराज एक्ट्रेसस किसी यंग हीरो के साथ रोमांस करती है, तो उसे बोल्ड कहा जाता है.मैं खुद भी जब कोई प्रोजेक्ट शुरू करता हूं तो कास्टिंग हिसाब से करता हूं.स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते कई बार ऐज डिफ्रेंस होते हैं. मुझे लगता है ये सब कहानी पर डिपेंड करता है.
माधुरी-श्रीदेवी का दिया उदाहरण
बता दें कि ये बात सलमान खान को बिल्कुल रास नहीं आई.उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. अगर कभी किसी फिल्म में हीरोइन बड़ी और यंग हीरो को भी कास्ट किया जाए, तो मुझे नहीं लगता कि दोनों के रोमांस से किसी को बुरा लगेगा. ऐसा नहीं है कि वो बोल्ड ही लगेगा.’

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

