आजकल शादियों को लेकर ट्रेंड बदलता जा रहा है. पहले लड़कों की उम्र लड़कियों की उम्र से बड़ी होती थी. लेकिन आजकल इसका उल्टा हो रहा है. आजकल लड़कियां शादी के लिए ऐसे लड़के देख रही हैं, जिनकी उम्र उनसे कम हो. इस पर कई स्टडी हुई हैं कि आखिर लड़कियों को कम उम्र के लड़के क्यों पसंद आते हैं, जिस पर महिलाओं ने अपनी राय रखी. ज्यादातर महिलाओं का मानना था कि इससे फिजिकल रिलेशन बनाने में ज्यादा आसानी होती है. फिजिकल रिलेशन स्टैमिना के चलते ज्यादातर बड़ी उम्र की महिलाएं अपने से कम उम्र के पुरुषों से रिलेशन बनाना चाहती हैं और उनसे शादी करना चाहती हैं. इसके अलावा उनका मानना था कि कम उम्र के लड़कों को डेट करते समय उनके अंदर कॉन्फिडेंस का लेवल काफी ज्यादा हो जाता है, जिसके चलते उनको लगता है कि वे किसी पर भी अपना जादू चला सकती हैं.
अब इसी पर एक्ट्रेस और इंटरप्रेन्योर पारुल गुलाटी ने हाल ही में युवा पॉडकास्ट पर रिश्तों की बदलती सोच और क्यों उन्हें आजकल कम उम्र के लड़के ज्यादा पसंद आते हैं, इस पर खुलकर बात की, जिसने सभी का ध्यान फिर इस टॉपिक पर खींचा है. चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है आज के दौर में बदलते इस रिश्ते के बारे में?
क्या कहा पारुल गुलाटी ने?
पारुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसी हसीनाओं की शादियां उन्हें उम्मीद देती हैं. उनके मुताबिक, कम उम्र के लड़के सीखने को तैयार रहते हैं, जबकि बड़े उम्र के पुरुष अपनी जिद पर अड़े रहते हैं. पारुल ने हंसते हुए कहा कि “प्रियंका और कैटरीना को देखो, उन्होंने छोटे लड़कों से शादी की है. ये उम्मीद जगाता है! बड़े लोग बदलना नहीं चाहते, लेकिन कौन जानता है, शायद हमारे वाले तो अभी-अभी स्कूल से पास हुए हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि 30 से कम उम्र के लड़कों को समझाया जा सकता है. कम उम्र के लड़कों से बात करना आसान लगता है. अगर वे सुन लें तो सब ठीक हो सकता है.
पारुल ने यह भी बताया कि रिश्ते क्यों टूटते हैं. उनके मुताबिक, “शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह ये है कि महिलाएं सोचती हैं कि पुरुष बदल जाएंगे और पुरुष सोचते हैं कि महिलाएं कभी छोड़कर नहीं जाएंगी”. रिश्तों में सबसे बड़ी मुश्किल तब आती है जब उम्मीदें मेल नहीं खातीं और लोग न तो खुलकर बात करते हैं, न ही बदलने की कोशिश. पारुल का मानना है कि आजकल कम उम्र के लड़के पहले से ज्यादा इमोशनली समझदार हो रहे हैं, और यही वजह है कि उन्हें अब भी उम्मीद है.
इसको लेकर क्या कहता है सर्वे?
हाल ही में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ की तरफ से एक सर्वे किया गया था, जिसमें दुनियाभर के 27 हजार सिंगल और कपल्स को इसमें शामिल किया गया था. इस सर्वे से जो रिपोर्ट निकल कर सामने आए वे काफी चौकाने वाले थे. करीब 60 प्रतिश लड़कियां अब ऐसे पार्टनर चाहती हैं, जो उनसे उम्र में छोटे हों. वहीं अगर लड़के और लड़कियों दोनों की सोच देखें तो 63 प्रतिशत लोग मानते हैं कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती. ये लोग अपने से बड़े या छोटे किसी से भी डेट करने को तैयार हैं. दिलचस्प बात यह है कि 35 प्रतिशत लड़कियां रिश्ते में शारीरिक संबंधों से ज्यादा इमोशनल कनेक्शन को अहमियत देती हैं.
इसे भी पढ़ें- फ्लाइट में भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, एयर होस्टेस ने खोला सैकड़ों साल पुराना राज!

