Last Updated:
‘साल 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ का जल्द ही सीक्वल आने वाला है. इस क्लासिक कल्ट फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार डायरेक्टर उमेश बिष्ट संभालेंगे. पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा कुरैशी फिल्म में लीड रोल…और पढ़ें
हुमा कुरैशी का ‘खोसला का घोसला 2’ से पत्ता कट गया है.सूत्रों के अनुसार, सीक्वल का निर्देशन उमेश बिष्ट करेंगे जिन्होंने सान्या मल्होत्रा की ‘पगलैट’ का निर्देशन किया था. इसके साथ ही डायरेक्टर की पॉपुलर वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ के लिए जाना जाता है. अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि निर्माता, उमेश की काबिलियत पर भरोसा जताते हुए उनपर भरोसा कर रहे हैं. वो डार्क कॉमेडी को एक नए विजन के साथ पर्दे पर पेश करेंगे. 19 साल पहले आई फिल्म की सीक्वल में फिर एक बार व्यंग के रूप में कॉमेडी देखने को मिलेगी.
हुमा कुरैशी का खोसला का घोसला 2 से कटा पत्ता
बोमन ईरानी की होगी वापसी
वो कहते हैं, ‘मैं सीक्वल के लिए बहुत उत्साहित हूं और पहली बार और लंबे समय बाद, मैं डर महसूस कर रहा हूं. हम एक कमजोर प्रयास नहीं करना चाहते हैं जो एक विरासत को बर्बाद कर दे. हमें उस फिल्म की विरासत को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी’.

