Monday, November 3, 2025
Homeबिज़नेसगजब! IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 14...

गजब! IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 14 गुना सब्सक्राइब; विजय केडिया का भी है निवेश


टेकडी साइबरसिक्योरिटी के आईपीओ जीएमपी आज पिछले कुछ दिनों से 160 पर स्थिर बना हुआ है. आईपीओ के प्राइस बैंड और  लिस्टिंग जीएमपी को मिलाकर लगभग 353 रुपये पर इसकी लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. यानि कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से लगभग 83 परसेंट के प्रीमियम की होने की उम्मीद है.  

कितना रखा गया है प्राइस बैंड? 

38.99 करोड़ का यह आईपीओ 0.20 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 183-193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट में बोली लगानी होगी. यानी कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर 2,31,600 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी ह्यूमन रिसोर्स, गुजरात में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (GSOC) बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. आईपीओ की लिस्टिंग 22 सितंबर को होगी.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments