Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारगयाजी में HAM के दो नेताओं का कमेटी संग इस्तीफा: पिछड़ा...

गयाजी में HAM के दो नेताओं का कमेटी संग इस्तीफा: पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन सचिव बोले- टिकट वितरण में सामाजिक न्याय की अनदेखी हुई – Gaya News


इस्तीफा देने के बाद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन सचिव।

विधानसभा चुनाव के बीच हम पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद और राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रो. कौशलेंद्र कुमार ने पूरी कमेटी समेत इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को गया में आयोजित प्रेसवार्त

.

प्रो. राधेश्याम ने कहा कि टिकट वितरण में सामाजिक न्याय की घोर अनदेखी की गई। जिन सीटों पर पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी उतारे जाने चाहिए थे, वहां धन-बल का खेल खेला गया। मेहनती और वर्षों से संगठन में जुड़े कार्यकर्ताओं को जानबूझकर किनारे कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मांझी केवल एक जाति विशेष के लोगों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि पार्टी का गठन सामाजिक न्याय के नाम पर हुआ था।

इस्तीफा देने के बाद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन सचिव।

नेता बोले- पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटकी

नेताओं ने कहा कि हम पार्टी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। पार्टी के अंदर अब विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्वार्थ और टिकट बेचने की प्रवृत्ति हावी है। उन्होंने साफ कहा कि अब वे न केवल पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं, बल्कि गया जिले की उन चार सीटों पर हम प्रत्याशियों की हार भी सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए काम भी करेंगे। जहां जहां से पार्टी ने उम्मीदवार उतारा हैं वहां हम विरोध करेंगे।

इस इस्तीफे से हम पार्टी के स्थानीय संगठन में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक गलियारों में इसे चुनावी मौसम में मांझी की पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments