Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडगांव की कहानी पर बनी वो फिल्म, न विलेन-न रोमांस, ब्लॉकबस्टर मूवी...

गांव की कहानी पर बनी वो फिल्म, न विलेन-न रोमांस, ब्लॉकबस्टर मूवी ने कमाई का बनाया अटूट रिकॉर्ड


Last Updated:

Bollywood Highest Grossing Movie : बॉलीवुड में चंद फिल्में ऐसी भी बनी जो बिल्कुल लीक से हटकर थीं. ऐसी ही एक फिल्म 2016 में पर्दे पर आई थी. यह फिल्म इंडस्ट्री के परंपरागत तरीकों से उलट थी. फिल्म की कहानी एक टीवी सीरीज के एक एपिसोड को आधार बनाकर यह मूवी बनाई गई. रिलीज होते ही फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म को बॉलीवुड का ‘कोहिनूर’ कहा जा सकता है. फिल्म की कमाई का रिकॉर्ड आज तक कोई दूसरी बॉलीवुड मूवी नहीं तोड़ पाई है. इस फिल्म का सोशल इम्पैक्ट बहुत शानदार था. फिल्म का क्लाइमैक्स भावुक कर देने वाला था.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

देश के सामाजिक मुद्दों पर एक टीवी सीरीज स्टार प्लस पर आई थी. इस टीवी सीरीज को सुपरस्टार आमिर खान ने होस्ट किया था. नाम था : सत्यमेव जयते. इस सीरीज को गजब की पॉप्युलैरिटी मिली थी. हर सीजन में कई मुद्दों पर बात की गई. इसी टीवी सीरीजके सीजन 3 के पहले एपिसोड पर बनी फिल्म ने इतिहास रच दिया था. 2016 में ऐसी फिल्म बनकर तैयार हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. बात हो रही है आमिर खान को दंगल मूवी की.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

इस फिल्म को बनाने का शुरुआती आइडिया सत्यमेव जयते के एपिसोड से ही आया था. इस एपिसोड में आमिर खान ने फोगाट बहनों यानी गीता फोगाट और बबिता फोगाट को दुनिया से रुबरु करवाया था. पूरी दुनिया को महावीर फोगाट के बारे में पता चला. इस एपिसोड में फोगाट बहनों ने अपने पिता के संघर्ष की कहानी के साथ-साथ अपने स्ट्रगल की कहानी बताई थी. हरियाणा के छोटे से गांव बलाली से आने वाले महावीर फोगाट के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. फिर भी उन्होंने अपने जुनून को जिंदा रखा.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

महावीर फोगाट और फोगाट बहनों के संघर्ष की कहानी को पर्दे पर उतारने का काम आमिर खान ने किया. फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था. फिल्म को आमिर खान, किरण राव और यूटीवी मोशन पिक्चर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में हमें साक्षी तंवर, आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा नजर आए थे. म्यूजिक प्रीतम का था. गीतकार थे अमिताभ भट्टाचार्य. स्क्रीनप्ले श्रेयस जैन ने लिखा था. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ का रखा गया था. दंगल मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ की कमाई की थी. यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. कमाई के मामल में बाहुबली 2 दूसरे नंबर है जिसने 1700 करोड़ की कमाई की थी.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

फिल्म के क्लामैक्स के 5 ऑप्शन रखे गए थे. डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म लिखते समय काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. फिल्म के 5 क्लाइमैक्स लिखे गए थे. इसकी वजह यह थी कि लोगों को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि गीता फोगाट गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. ऐसे में फिल्म की कहानी को और रोचक बनाने के लिए राइटर्स क्को काफी मशक्कत करनी पड़ी. यानी दर्शकों के सहज अनुमान और सोच से हटकर क्लाइमैक्स लिखना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था. नितेश तिवारी के मुताबिक, इसलिए क्लाइमैक्स में महावीर फोगाट को फाइनल से बाहर रखने का फैसला किया गया था.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

दंगल मूवी से फोगाट बहनों को लोकप्रियता जरूर मिली लेकिन निर्माताओं की ओर से बहुत ज्यादा पैसे नहीं मिले थे. बबीता फोगट से एक इंटरव्यू में बताया था कि परिवार को फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1% से भी कम पैसे मिले थे. यानी लगभग 1 करोड़ रुपये फोगाट परिवार को मिले थे. यह डील निर्देशक नितेश तिवारी की टीम के साथ स्क्रिप्टिंग स्टेज पर ही तय हो गई थी.

Bollywood highest grossing movie, dangal movie release date, dangal movie budget, dangal movie world wide collection, dangal movie producers, dangal movie where to watch, dangal movie cast, Dangal movie 2000 crore, Which movie crossed 2000 crore, Was Dangal hit or flop, Dangal a true story film, dangal movie aamir khan fees, dangal movie aamir khan ki, dangal movie aamir khan daughter, dangal movie phogat sisters, dangal movie phogat sisters name, dangal movie phogat family

मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल दंगल मूवी में निभाया था. अपनी फिल्मों में हर बारीकी का ध्यान रखने वाले आमिर खान से ‘दंगल’ में बहुत बड़ी चूक हुई थी. हालांकि दर्शकों का ध्यान इस पर नहीं गया. अमिताभ बच्चन ने इस गलती के बारे में उन्हें बताया था. आमिर खान ने इसका खुलासा एक शो के दौरान किया था. उन्होंने कहा था, ‘दंगल फिल्म में सिर्फ एक शॉट है, जिसे मैंने गलत किया था. अमिताभ बच्चन ने वह शॉट पकड़ लिया. दरअसल सीन रेसलिंग सीक्ववेंस के दौरान एक जगह मैंने ‘यस’ कह दिया था. वह शॉट गलत था क्योंकि महावीर फोगाट का किरदार कभी यस नहीं कह सकता. यस अंग्रेजी या मुंबई की लैग्वेंज है. वो एडिटिंग में नहीं हट पाया.’

homeentertainment

टीवी सीरीज के एक एपिसोड पर बनी वो फिल्म, कहलाती है बॉलीवुड का ‘कोहिनूर’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments