गाजियाबाद- गर्मी के मौसम में जब सूरज अपनी पूरी तपिश बरसा रहा हो और शरीर हर पल राहत की तलाश में हो, तो एक ठंडी, क्रीमी और स्वादिष्ट ड्रिंक दिल को सुकून दे सकती है. गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर में स्थित ‘फ्रोजन बॉटल’ इस मौसम में बन गया है युवाओं और फैमिली का पसंदीदा ठिकाना. यहां के शेक्स न सिर्फ ठंडक देते हैं, बल्कि ज़ुबान पर लंबे समय तक अपना स्वाद भी छोड़ जाते हैं.
इस दुकान की शुरुआत शास्त्री नगर निवासी अमित बाटला ने करीब डेढ़ साल पहले केवल एक शौक के तौर पर की थी. लेकिन आज, फ्रोजन बॉटल गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि नोएडा, दिल्ली और मेरठ से भी ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. यह एक उदाहरण है कि कैसे जुनून और स्वाद मिलकर किसी साधारण शुरुआत को असाधारण बना सकते हैं.
20 से अधिक वैरायटी के शेक्स
यहां का मेन्यू किसी रंगीन सपने जैसा है. 20+ वैरायटी के शेक्स उपलब्ध हैं. कुछ क्रीमी, कुछ चॉकलेटी, कुछ फ्रूटी और कुछ बबल टी के ट्विस्ट के साथ. खासतौर पर थाईलैंड स्टाइल बबल टी युवाओं के बीच हिट है. वहीं अगर आप मौसमी फलों के शौकीन हैं, तो ‘फ्रूट ओवरलोड गड़बड़ जार’ आपको जरूर पसंद आएगा. जिसमें ताजे फल, क्रीम, जेली और फ्रोजन फ्लेवर का मजेदार मेल है.
अक्सर स्वादिष्ट और ट्रेंडी चीजें जेब पर भारी पड़ती हैं, लेकिन फ्रोजन बॉटल इसका अपवाद है. यहां ₹39 से शेक्स की शुरुआत होती है, और सबसे हाई-क्वालिटी शेक्स भी ₹400 से नीचे मिल जाते हैं. यानी गर्मियों की राहत अब बजट में भी फिट बैठती है.
कांच की बॉटल और ट्रेंडी प्रजेंटेशन
यहां का माहौल उतना ही खास है, जितना कि इसका स्वाद. शेक्स को खास कांच की बॉटल्स में सर्व किया जाता है, जो देखने में भी शानदार लगती हैं और इंस्टाग्राम पर भी हिट होती हैं. यही कारण है कि यह जगह युवाओं के लिए फन + फ्लेवर = परफेक्ट कॉम्बो बन गई है.
क्या कहते हैं मैनेजर दीपांकर?
दुकान के मैनेजर दीपांकर बताते हैं कि गर्मी का सबसे अच्छा इलाज है ठंडी-ठंडी आइसक्रीम या शेक. लोग यहां सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि अनुभव के लिए भी आते हैं. हम सीजनल फलों से शेक्स तैयार करते हैं ताकि हर घूंट में ताजगी महसूस हो.