संजीव कुमार | गाजीपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस ने काशीराम आवास के पास से 21 वर्षीय अलाउद्दीन को पकड़ा। अलाउद्दीन आलमपट्टी थाना कोतवाली, गाजीपुर का निवासी है।
आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 563/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। आरोपी अलाउद्दीन के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है। यह गिरफ्तारी अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का हिस्सा है।