Monday, July 7, 2025
Homeखेलगिल के तिहरे शतक को रोकने के लिए इंग्लैंड ने मैदान पर...

गिल के तिहरे शतक को रोकने के लिए इंग्लैंड ने मैदान पर की ‘गंदी हरकत’, जानिए क्या हुआ?


IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया. भारत के युवा कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोकते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए. वो इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बने, साथ ही एशिया के बाहर बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी, लेकिन जब गिल अपने करियर के पहले तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन दूर थे, तभी इंग्लैंड ने मैदान पर एक घटिया चाल चल दी और गिल का सपना टूट गया.

हैरी ब्रूक ने खेला माइंड गेम

दूसरे दिन लंच के बाद, शोएब बशीर की गेंदबाजी के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक स्लिप में खड़े थे. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मजाक में तिहरे शतक का जिक्र शुरू कर दिया. गिल पर मानसिक दबाव बनाने की यह कोशिश स्टंप माइक में भी कैद हो गई थी. इस दौरान गिल भी दो बार हैरी को कुछ जवाब देते हुए पाए गए.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइक एथर्टन, जो उस समय कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने खुलासा किया कि ब्रूक ने गिल से कहा,  “290 रन बनाना सबसे चुनौतीपूर्ण होता है… तुम्हारे कितने ट्रिपल सेंचुरी हैं?” यह वही ब्रूक हैं जिन्होंने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में खुद तिहरा शतक लगाया था.

एक छोटी सी गलती, और तिहरे शतक का सपना अधूरा

ब्रूक के शब्दों ने गिल की एकाग्रता को तोड़ दिया और नतीजा अगले ही ओवर में सामने आया. लंच के बाद अगली पारी में गिल जोश टंग की एक शॉर्ट बॉल पर पुल शॉट खेलने गए लेकिन शारीरिक थकावट के कारण बॉल को टाइम नहीं कर पाए. गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर स्क्वायर लेग पर खड़े ओली पोप के हाथों में जा गिरी और गिल की शानदार पारी 269 रनों पर खत्म हो गई.

इतिहास बनने से चूके गिल

अगर शुभमन गिल यह तिहरा शतक पूरा कर लेते तो कई बड़े रिकॉर्ड उनके नाम हो जाते जैसे

-पहला शुभमन इंग्लैंड में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले विदेशी कप्तान बन जाते.

-दूसरा वह 1964 के बाद ऐसा करने वाले पहले कप्तान होते.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के बिल सिम्पसन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में यह कारनामा किया था.

-तीसरी, गिल एशिया के बाहर तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होते.

शुभमन का इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 268 रन था, जो उन्होंने 2018/19 में तमिलनाडु के खिलाफ मोहाली में बनाया था.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments