IND vs ENG 2nd Test Day 2 Highlights: बर्मिंघम टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड टीम पहली पारी में अब भी 510 रनों से पीछे है. भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक (Shubman Gill Double Century) की बदौलत पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला है.
दूसरे दिन भारतीय टीम ने 310/5 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. कप्तान गिल पहले दिन ही अपना शतक पूरा कर चुके थे. गिल और जडेजा के बीच 203 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन जोश टंग की तीखी बाउंसर गेंद पर जडेजा बल्ला लगा बैठे और 89 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया. वाशिंगटन सुंदर भारतीय लोवर ऑर्डर बैटिंग को मजबूती देने टीम में आए थे, उन्होंने ऐसा ही किया और 42 रन बनाकर गिल के साथ 144 रनों की साझेदारी कर डाली.
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेलते हुए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़े. वो इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने सुनील गावस्कर के 221 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा. गिल इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 250+ स्कोर बनाने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. गिल ने अपनी ऐतिहासिक पारी में 30 चौके और 3 छक्के लगाए.
इंग्लैंड की ओर से हुई गेंदबाजी की बात करें तो शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 3 विकेट लिए. क्रिस वोक्स और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए. ब्रायडन कार्स, बेन स्टोक्स और जो रूट के हाथ एक-एक विकेट लगा.
इंग्लैंड अभी 510 रनों से पीछे
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की. भारतीय गेंदबाज शुरुआत से ही धारदार गेंदबाजी करते दिखे, नतीजन आकाशदीप ने डकेट और उनसे अगली ही गेंद पर ऑली पोप को आउट कर दिया, ये दोनों बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जैक क्रॉली को शुरुआत तो मिली, लेकिन 19 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड के 3 विकेट महज 25 रन पर गिर गए थे. उसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने 52 रनों की पार्टनरशिप कर ली है.
यह भी पढ़ें: