गुजरात समेत देश में आतंकी मानसिकता से कई लोगों को रुलाने की तैयारी कर रहे तीनों आतंकी गुजरात एटीएस की हिरासत में पूछताछ के दौरान वे रो पड़े। गुजरात एटीएस की एक टीम ने हैदराबाद में डॉ. अहमद सैयद के घर की जांच की तो उसके घर से पुलिस को 6 लीटर संदिग्ध क
.
250 मिलीलीटर जहरीला तरल पदार्थ मिला। अन्य 2 आतंकियों के घरों में भी जांच कर परिवारों से पूछताछ की जाएगी।
आतंकियों से एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने 4 नवंबर को ज़हरीला तरल पदार्थ बनाया था। अहमद सैयद के हैदराबाद स्थित घर से भी 250 मिलीलीटर से ज्यादा तरल पदार्थ मिला है। हैदराबाद स्थित अहमद सैयद के घर और यूपी स्थित दो अन्य आरोपियों के घरों की तलाशी जारी है।
जिस होटल में रुके थे, वहां से लैपटॉप बरामद गिरफ्तार तीनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है कि वे कहां रुकने वाले थे और किससे मिलने वाले थे। अहमद सैयद के पास से बरामद हथियार पुलिस के आने पर प्रतिरोध के लिए रखा गया था। जब सैयद अहमद को टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया, तो पुलिस ने सामान्य जांच के दौरान गोली नहीं चलाई। सैयद अहमद सड़क मार्ग से हैदराबाद से आया था। जिस होटल में वह ठहरा था, वहां से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है।
हथियार लेने अहमदाबाद आया था मोहिउद्दीन एटीएस के डीएसपी शंकर चौधरी और केके पटेल को 7 नवंबर की सुबह सूचना मिली थी कि हैदराबाद का एक आतंकी हथियार लेने अहमदाबाद आया था। इसके बाद टीम ने अडालज टोल प्लाजा से हैदराबाद के आतंकी डॉ. अहमद मोहिउद्दीन सैयद को गिरफ्तार किया था।
उसकी कार से तीन विदेशी पिस्टल और 30 कारतूस भी जब्त किए गए थे। इसके अलावा अहमद को हथियार देने आए उत्तर प्रदेश के दो आतंकियों सुहैल और आजाद सुलेमान को भी गुजरात के पालनपुर से अरेस्ट किया गया था।

सायनाइड से भी घातक राइजिन नामक केमिकल तैयार कर रहे थे डॉ. मोहिउद्दीन और उसके साथियों की टीम राइजिन नाम का जहरीला केमिकल तैयार कर रही थी, जो साइनाइड से भी ज्यादा घातक है। इस केमिकल के जरिए आतंकी बड़े नरसंहार की योजना बना रहे थे। वे इसे खाने-पीने की चीजों में पाउडर के रूप में और पानी में तरल रूप में मिलाकर बड़ा नरसंहार करना चाहते थे।
सोशल मीडिया से संपर्क में आए थे तीनों आतंकी गांधीनगर और पालनपुर से गिरफ्तार किए गए तीनों ISIS आतंकियों के बारे में एक और खुलासा हुआ है कि तीनों आतंकी सोशल मीडियो के जरिए संपर्क में आए थे। वहीं, इनका आका इन्हें टुकड़ों में जानकारी देता था कि आगे क्या करना है।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार हनुमानगढ़ पहुंचे पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार भारत बॉर्डर में फेंके गए थे। हनुमानगढ़ से शराब तस्करी के रूट से गुजरात तक पहुंचाए गए और अहमदाबाद के कलोल में डिलीवरी हुई। अब राजस्थान एटीएस हनुमानगढ़ में उस स्लीपर सेल की धरपकड़ में जुटी है, जो बॉर्डर से हथियार उठाकर डिलीवरी तक पहुंचाती थी।
हनुमानगढ़ से कलोल तक हथियारों का रूट मैप बरामद गुजरात एटीएस ने 3 दिन पहले अहमद मोहियुद्दीन सैयद (हैदराबाद), सुलेमान शेख (यूपी शामली) और मोहम्मद सुहैल (यूपी लखीमपुर) को गिरफ्तार किया था। तीनों के पास से 3 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए।
———————
दिल्ली में हुए आतंकी हमलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
दिल्ली ब्लास्ट- CCTV में पुलवामा का डॉक्टर कार चलाते दिखा:दावा- फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा था

दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सफेद रंग की जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, उसे पुलवामा का रहने वाला मोहम्मद उमर नबी चला रहा था। हमले से पहले पार्किंग एरिया से निकलती कार का CCTV फुटेज सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें…
दिल्ली कार ब्लास्ट की 35 तस्वीरें:9 मौतें, लोगों के शरीर के टुकड़े दूर जाकर गिरे; धमाके की चपेट में आई कारों के परखच्चे उड़े

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती कार में धमाका हुआ।यह इतना भयानक था कि कई लोगों के लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर किसी का सिर पड़ा था, तो किसी पैर। एक शख्स की लाश कार के ऊपर नजर आई। पूरी खबर पढ़ें…

