Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यगुजरातगुजरात में पत्नी के सामने बेटी को नहर में फेंका: बेटे...

गुजरात में पत्नी के सामने बेटी को नहर में फेंका: बेटे की सनक में पिता ने की हत्या, पत्नी से बोला- किसी को बताया तो तलाक दे दूंगा


नाडियाद7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माता के मंदिर से लौटते वक्त बेटी को गोद में लेकर कैनाल में फेंक दिया था।

गुजरात में खेड़ा जिले से एक पिता की क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने बेटे की सनक में अपनी 7 साल की बेटी की हत्या कर दी। पिता ने पत्नी की आंखों के सामने ही बड़ी बेटी को नर्मदा कैनाल में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी को धमकी दी कि किसी को बताने पर वह उसे तलाक दे देगा।

पुलिस को शक हुआ, फिर जांच शुरू की

आरोपी पिदा विजय कुमार।

आरोपी पिदा विजय कुमार।

मां अंजनाबेन ने बताया कि 10 जुलाई को पति विजय हम लोगों को दीपेश्वरी माता के दर्शन के लिए मंदिर लेकर गया था। यह उसकी साजिश का ही हिस्सा था। माता के मंदिर से लौटते वक्त विजय ने बेटियों को मछली दिखाने की बात कहकर नर्मदा कैनाल किनारे बाइक रोक दी।

इसके बाद पत्नी के सामने ही 7 साल की बड़ी बेटी भूमिका को गोद में उठाकर कैनाल में फेंक दिया। इस समय कैनाल का बहाव भी तेज था। इसके बाद उसने अंजना को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने किसी से इस बारे में बताया तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा। अंजनाबेन का कहना है कि वह बहुत डर गई थी और पति के साथ चुपचाप घर आ गई।

मृतक भूमिका की फाइल फोटो।

मृतक भूमिका की फाइल फोटो।

दूसरे दिन शाम को कैनाल से बेटी का शव मिलने की खबर मिली। तीसरे दिन पुलिस ने पति-पत्नी से पूछताछ की तो विजय ने कहा कि मंदिर से लौटते वक्त बेटी हाथ छुड़ाकर भाग गई थी। इसके बादे से ही वे लोग उसे खोज रहे हैं। विजय ने पुलिस के सामने यही बयान देने का दबाव बनाया। इसी बीच अंजना ने अपने भाईयों को पूरी बात बता दी और मामले का खुलासा हो गया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विजय को अरेस्ट कर लिया।

दो बेटियां थीं, विजय बेटा चाहता था

बच्ची की मां अंजनाबेन।

बच्ची की मां अंजनाबेन।

अंजनाबेन के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, अंजनाबेन और विजय सोलंकी की शादी 11 साल पहले से हुई थी। शादी के बाद अंजनाबेन ने दो बेटियों को जन्म दिया। बड़ी बेटी भूमिका (उम्र 7 वर्ष) और छोटी एक तीन साल की बेटी है। विजय सोलंकी को बेटियां पसंद नहीं थीं। वह बेटा चाहता था। इस बात को लेकर उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा भी होता था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments