अहमदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सीरियाई नागरिक को अहमदाबाद के एलिसब्रिज रीगल होटल से गिरफ्तार किया गया।
गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले क्राइम ब्रांच ने शनिवार को एलिसब्रिज रीगल होटल से एक सीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान 23 साल के अली मेघात अल-अजहर के रूप में की गई है।
क्राइम ब्रांच के जाइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि अली के पास से 3600 अमेरिकी डॉलर और 25 हजार भारतीय कैश मिला है। उसके शरीर पर गोलियों सहित चोट के कई निशान पाए गए हैं। उसके मोबाइल में गाजा में भुखमरी और वहां के लोगों पर हो रहे अत्याचार के वीडियो भी मिले हैं।
पुलिस के मुताबिक, अली अपने 3 साथियों के साथ गाजा पीड़ितों के नाम पर मस्जिदों और दूसरे जगहों से फंड जुटाता था। फिर उन पैसों से लग्जरी लाइफस्टाइल जीते थे। अन्य 3 सीरियाई नागरिक फरार हैं। पुलिस को शक है कि वे किसी खास मकसद से अहमदाबाद में रेकी करने आए थे।
गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वॉड और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के साथ मिलकर अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सीरियाई नागरिकों के गुजरात आने के असली मकसद और उन्होंने मस्जिदों से जुटाए पैसे कहां भेजे, इसकी जांच कर रही है।

सीरियाई नागरिकों का एक CCTV फुटेज भी मिला है, जिसमें वे सामान के साथ घूमते दिखे।
अबू धाबी से कोलकाता और फिर अहमदाबाद आए क्राइम ब्रांच के मुताबिक, अली सहित कुल 4 सीरियाई युवक सीरिया की राजधानी दमिश्क से अबू धाबी आए थे। वहां से 22 जुलाई को टूरिस्ट वीजा पर पहले कोलकाता पहुंचे और 2 अगस्त को अहमदाबाद आए थे। ये सभी लोग केवल अरबी भाषा में बात करते थे।
सीरियाई युवकों का यह ग्रुप गाजा में युद्ध के चलते भुखमरी और त्रासदी की वीडियो दिखाकर अहमदाबाद की मस्जिदों से पैसों की उगाही कर रहा था। क्राइम ब्रांच ने शहर की सभी मस्जिदों में जांच की। इस दौरान पता चला कि आरोपी ऑनलाइन और कैश, दोनों माध्यमों से फंड इकट्ठा कर रहे थे।
हालांकि, वे गाजा को डोनेशन भेज रहे थे, जांच अधिकारियों को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला। पूछताछ के दौरान, गिरफ्तारी सीरियाई नागरिक ने माना कि उसका गिरोह अमीर लाइफस्टाइल जीने के डोनेशन के नाम पर रुपए जुटा रहा था।
एक ही होटल में ठहरे थे चारों सीरियाई नागरिक अली के अलावा 3 आरोपियों की पहचान अहमद अलहबाश, जकारिया अलजहर और यूसुफ अलजहर के रूप में हुई है। सभी एक ही होटल में ठहरे थे, लेकिन अली की गिरफ्तारी के बाद से तीनों फरार हैं। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वे भारत से भाग न सकें।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सीरियाई नागरिक पहले कोलकाता क्यों गए और वहां से अहमदाबाद क्यों आए यह जांच का विषय है। क्या वे सिर्फ पैसे जुटा रहे थे, या किसी और मकसद से रेकी कर रहे थे, इस एंगल की भी जांच की जा रही है। सीरियाई नागरिक के पास से मिले अमेरिकी डॉलर और कुछ डिजिटल लेनदेन भी शक पैदा करते हैं।
क्राइम ब्रांच ने बताया कि वे कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में भी थे। गिरफ्तार सीरियाई नागरिक और उसके साथियों ने टूरिस्ट वीजा की शर्तों का उल्लंघन भी किया। अब गिरफ्तार सीरियाई नागरिक को ब्लैकलिस्ट में डालने और उसके डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पूछताछ के दौरान, सीरियाई नागरिक ने बताया कि वह सीरिया के दमिश्क का रहने वाला है।
25-26 अगस्त को अहमदाबाद में PM मोदी का रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को दो दिनों के लिए गुजरात आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बने घरों का उद्घाटन करेंगे और ₹5,477 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि PM मोदी 25 अगस्त की शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और नरोदा से निकोल तक 3 किलोमीटर लंबे रोड शो में भाग लेंगे। इस रोड शो में लगभग एक लाख लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।
…………………………….
ये खबरें भी पढ़ें…
गुजरात में ‘गणपति’ थीम से होगा PM मोदी का स्वागत, अहमदाबाद एयरपोर्ट सर्किल से इंदिरा ब्रिज तक बनेंगे 12 स्टेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गणेश थीम, स्वच्छता थीम आदि के बैनर लगाए जा रहे हैं। पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से गांधीनगर जाएंगे। इसलिए ब्रिज और इमारतों को लाइटों से सजाया जा रहा है। अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच 12 अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
गुजरात में 8वीं के छात्र ने क्लासमेट को चाकू मारा, अहमदाबाद में 3 दिन पहले 10वीं के स्टूडेंट ने सहपाठी का मर्डर किया था

गुजरात में अहमदाबाद के बाद महिसागर जिले में एक सरकारी स्कूल की छुट्टी के बाद 8वीं के स्टूडेंट ने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में स्टूडेंट के कंधे, कमर और पेट में जख्म हो गए हैं। इससे 19 अगस्त को 10वीं के एक छात्र ने क्लासमेट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। पूरी खबर पढ़ें…

