Monday, November 3, 2025
Homeराज्यगुजरातगुजरात में 8326 ग्राम-पंचायतों के लिए 22 जून को मतदान: नामांकन...

गुजरात में 8326 ग्राम-पंचायतों के लिए 22 जून को मतदान: नामांकन की आखिरी तिथि 9 जून, 25 जून को मतगणना; आचार संहिता आज से लागू – Gujarat News


10 जून को फॉर्म की जांच की जाएगी और 11 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

गुजरात चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्य में 8326 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान 22 जून को होगा और मतगणना 25 जून को होगी। चुनाव की अधिसूचना 2 जून को जारी की जाएगी। 9 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकें

.

विसावदर और कडी में एक दिन पहले आएगा रिजल्ट गुजरात में विधानसभा की खाली पड़ीं विसावदर और कडी विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव होने हैं। इन दोनों सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

कडी विधानसभा की बात करें तो यहां 103 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसमें कडी तालुका की 93 ग्राम पंचायतें और जोटाना तालुका की 10 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

विसावदर विधानसभा की बात करें तो इसके अंतर्गत 75 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे। इसमें विसावदर तालुका से 33 ग्राम पंचायतें, भेसन तालुका से 20, जूनागढ़ तालुका से 19 और बगसरा तालुका से 3 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

ग्राम पंचायत चुनाव तिथियों की जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी।

सरपंच पद का उम्मीदवार कितना खर्च कर सकता है? ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए चुनाव व्यय की सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें 12 वार्डों की ग्राम पंचायत होने पर सीमा 15 हजार, 13 से 22 वार्ड होने पर सीमा 30 हजार तथा 23 से अधिक वार्ड होने पर सीमा 45 हजार है। वार्ड सदस्यों के लिए व्यय का कोई प्रावधान नहीं है।

ओबीसी आरक्षण के चलते चुनाव प्रक्रिया रुकी हुई थी गुजरात में ग्राम पंचायत चुनावों में ओबीसी के लिए आरक्षण को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की प्रक्रिया विचाराधीन थी। इसके लिए राज्य सरकार ने जावेरी आयोग का गठन किया और विधानसभा में कानून पारित किया। इस कानून से संबंधित प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण ग्राम पंचायत चुनाव में देरी हुई। लेकिन अब सभी जिला कलेक्टरों को सरपंच सहित अन्य पदों के लिए रोटेशन की घोषणा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। ग्राम पंचायत चुनाव कराने की अधिसूचना जारी होने के बाद उन ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराए जाएंगे, जिनका कार्यकाल 1 अप्रैल, 2022 से 30 जून, 2025 तक समाप्त हो रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments