Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Chaitar Vasava Arrest News: AAP विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने BJP पर लगाया तानाशाही और राजनीतिक बदले का आरोप. बीजेपी ने कहा– कोई भी कानून से ऊपर नहीं.
आरोप है कि चैतर वसावा ने महिला अध्यक्ष चंपाबेन वसावा को कथित तौर पर अपशब्द कहे. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- AAP विधायक चैतर वसावा गिरफ्तार, महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार का आरोप.
- केजरीवाल बोले- “BJP विपक्ष को कुचलने पर तुली है”
- बीजेपी बोली- “विधायक हो या आम आदमी, कानून सबके लिए बराबर”
घटना डेडियापाड़ा तालुका समन्वय समिति की बैठक के दौरान हुई, जहां AAP विधायक चैतर वसावा और भाजपा नेता तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. आरोप है कि चैतर वसावा ने महिला अध्यक्ष चंपाबेन वसावा को कथित तौर पर अपशब्द कहे और धमकी दी. उन्होंने कथित तौर पर कहा, “जैसा हम कहें वैसा करो, मैं विधायक हूं.”
गुजरात में AAP विधायक @Chaitar_Vasava को BJP ने गिरफ़्तार कर लिया।विसावदर उपचुनाव में AAP के हाथों हार के बाद BJP बौखलाई हुई है। अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ़्तारियों से AAP डर जाएगी, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है।
गुजरात के लोग अब BJP के कुशासन, BJP की गुंडागर्दी और…