जन्माष्टमी के दिन पूजा करते अजय अग्रहरि और स्वीटी शर्मा की फाइल फोटो।
हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 37 स्थित मिलेनिया सिटी सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30) और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिजनों के बातचीत से पता चला है कि शादी से पहले दोनों छह महीने तक दिल्
.
एक साल तक अलग रहने के बाद दूरियां कम हुईं तो वे गुरुग्राम के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। दिसंबर 2024 में दोनों फिर साथ आए, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़े बढ़ गए। स्वीटी को लगता था कि अजय से शादी करके वह फंस गई है। यूपी कल्चर वाली फैमिली को स्वीकार न कर पाई।
झगड़ों में स्वीटी डिवोर्स की धमकी देतीं। घटना से कुछ दिन पहले उसने लीगल एडवाइजर से डिवार्स के बारे में बात की, जिसकी जानकारी अजय को हो गई थी। इससे अजय का गुस्सा भड़क गया। परिवार वाले मानते हैं कि यही बात हत्या और आत्महत्या की मुख्य वजह बनी।
मिलेनिया सोसाइटी के इसी टावर में रहते थे स्वीटी और अजय।
अजय के परिवार वालों ने ये भी खुलासे किए….
पूर्व दोस्त के नाम का टैटू नहीं हटवाया बताया जा रहा है कि अजय के साथ मुलाकात से पहले स्वीटी का एक मुस्लिम दोस्त भी था। स्वीटी ने अपने पूर्व मुस्लिम दोस्त के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। शादी के बाद अजय ने इस टैटू को हटवाने को लेकर कई बार बोला, लेकिन वह इसे नहीं हटवा रही थी। यह मुद्दा भी उनके बीच तनाव का कारण बना रहा। हालांकि, परिवार वालों का ये भी कहना है कि शादी के बाद स्वीटी कभी अपने दोस्त से मिली या बात की हो, यह कभी सामने नहीं आया।
स्वीटी ने किया था अजय को प्रपोज अजय प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जहां उसके पिता इलेक्ट्रीशियन हैं। स्वीटी आसनसोल, पश्चिम बंगाल की थीं, उसके पिता फर्नीचर का कारोबार चलाते हैं। दोनों 2021 में एक ही आईटी कंपनी कैपजेमिनी में मिले। जहां स्वीटी ने अजय को प्रपोज किया। शादी से पहले छह महीने तक वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। 2023 में लव-कम-अरेंज मैरिज हुई। शादी के बाद दोनों गुरुग्राम में ही नौकरी करने लगे।

शादी से एक महीना पहले नौकरी बदली अजय कैपजेमिनी कंपनी में तकनीकी प्रमुख था, जबकि स्वीटी ने शादी से एक महीने पहले जॉब स्विच कर नोकिया R&D में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन गई थीं। परिजनों का कहना है कि अजय ने उसकी अलग अलग कंपनियों में अच्छी जॉब के लिए तैयारियां करवाई, जिसके चलते नोकिया में इंटरव्यू क्रैक हुआ और उसकी अच्छी सैलरी पर जॉब लगी।
शादी के 10 महीने बाद ही विवाद शुरू शादी के दस महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े, अलग सोना और अलग रहना आम हो गया। अजय दिल्ली के साकेत में चला गया, स्वीटी गुरुग्राम के फ्लैट में रहने लगीं। फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी होनी थी, तो दोनों के बीच दूरियां कम हुईं और दिसंबर 2024 में वे दोनों फिर साथ रहने लगे, लेकिन तनाव कम न हुआ। इसी कारण दोनों आकाश की शादी में आसनसोल भी नहीं गए।

दोस्त को भेजा था घटना का वीडियो 28 सितंबर 2025 को दोपहर में अजय ने अपने बेंगलुरु में रहने वाले दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें वह बदहवास नजर आ रहा था। वीडियो में अजय ने कहा कि मैंने स्वीटी को मार दिया… अब मैं भी जा रहा हूं। इस वीडियो में उसने शुरू से लेकर आखिर लम्हे तक की कहानी अपने दोस्त को बताई।
दोस्त ने जब वीडियो देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 10 ए थाने की टीम ने फ्लैट नंबर 1305 का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा था, गले पर दुपट्टे के निशान थे, जो गला घोंटने के संकेत देते थे। अजय पंखे से लटका हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्वीटी के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले, जिससे पता चला कि उनके बीच हाथापाई हुई थी।

दोनों मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर कमरा नंबर 1305 में रहते थे।
भाई की शिकायत पर केस दर्ज इस मामले में स्वीटी के भाई आकाश शर्मा की शिकायत पर अजय के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। अजय की मौत के कारण क्लोजर रिपोर्ट की संभावना है। फोरेंसिक टीम ने अजय का मोबाइल और अन्य डिवाइस जब्त किए हैं।
वीडियो में झगड़े का जिक्र है, लेकिन सटीक मोटिव स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारी संत कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि घरेलू विवाद के बाद अजय ने यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम से स्वीटी की मौत गला घोंटने से और अजय की आत्महत्या से पुष्टि हुई।
————————–
ये खबर भी पढ़ें :-
गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल मर्डर-सुसाइड केस में खुलासा:वाइफ की हत्या के बाद पौने घंटे शव के पास बैठा; फिर दोस्त को वीडियो भेज किया सुसाइड

गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत IT इंजीनियर कपल अजय अग्रहरि व स्वीटी शर्मा के मर्डर-सुसाइड केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया कि अजय उन आखिरी पलों में खूब गुस्से में था। पत्नी की हत्या के बाद वो बदहवास हो गया। करीब आधे घंटे तक पत्नी की लाश के पास बैठा रहा। पढ़ें पूरी खबर…

