गैस-सिलेंडर लीकेज के कारण मकान में आग लग गई थी।
गुजरात में सूरत के पुणे इलाके में बुधवार को एक मकान में गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचा और इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट में कपोदरा के दो दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, आग से घरेलू सा
.
तीसरी मंजिल के मकान में लगी थी आग पुणे इलाके में रणुजा सोसाइटी के सामने विक्रम सोसाइटी में मकान नंबर-50 की तीसरी मंजिल पर एक मकान में यह हादसा हुआ। गैस-सिलेंडर लीकेज के कारण कमरा नंबर 4 में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। एक टीम आग पर काबू पाने के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंची। दमकलकर्मी कमरे में दाखिल हो रहे थे कि तभी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
हादसे की तीन तस्वीरें…


इससे कमरे की दीवार ढह गई और कापोद्रा निवासी दो दमकलकर्मी वासुदेव पटेल और नीरज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, किरायेदार पीयूष भूटिया और सामने वाली इमारत में रहने वाले हितेशभाई को मामूली चोटें आईं।
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग और विस्फोट से घर का काफी सामान जल गया। कमरे में रहने वाले एक निवासी ने बताया कि उसके बैग में 20,000 रुपये नकद थे, लेकिन दमकल विभाग को नकदी से भरा कोई बैग नहीं मिला। हो सकता है कि आग में बैग भी जल गया हो।

