Monday, November 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशगोहद के खनेता में आज लगेगा 56 भोग: श्री रघुनाथ मंदिर...

गोहद के खनेता में आज लगेगा 56 भोग: श्री रघुनाथ मंदिर में होगा अन्नकूट प्रसाद वितरण, शाम को होगी महाआरती – Bhind News


भगवान रघुनाथ, माता जानकी और लक्ष्मण जी के दिव्य दर्शन।

भिंड जिले के गोहद क्षेत्र में स्थित श्री रघुनाथ मंदिर धाम, खनेता पर आज बुधवार को 56 भोग अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर बाद भगवान रघुनाथ जी, माता जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी महाराज के विग्रह पर 56 प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे। इस

.

महामंडलेश्वर के दर्शन को उमड़ी भीड़ इस पावन आयोजन में महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी महाराज के आशीर्वाद के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर समिति के सदस्य करन सिंह तोमर के अनुसार, पूरे गांव में श्रद्धा और सेवा का वातावरण व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण अपने घरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोलकर उनके स्वागत-सत्कार में जुटे हुए हैं।

मंदिर के गर्भगृह में भगवान का विग्रह दर्शन।

आस्था का केंद्र है विजय रामधाम श्री रघुनाथ मंदिर विजय रामधाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह एक सदी से अधिक समय से कई ग्रामों के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा स्थल भी बना हुआ है।

संस्कृत महाविद्यालय और गौशाला भी संचालित मंदिर परिसर में एक संस्कृत महाविद्यालय भी संचालित किया जाता है, जहां वेद-उपनिषद की शिक्षा दी जाती है। इसके साथ ही यहां एक विशाल गौशाला भी है, जो सेवा-करुणा की परंपरा को आगे बढ़ा रही है।

भजनों और जयकारों से गूंजा क्षेत्र आज का यह आयोजन भक्ति, सेवा और समर्पण का जीवंत प्रतीक बन गया है। पूरे क्षेत्र में भजनों और जयकारों की गूंज के साथ विजय रामधाम खनेता भक्ति की भावनाओं से आलोकित है।

मंदिर परिसर का दृश्य।

मंदिर परिसर का दृश्य।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments