Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले का अंतिम मौका: ​​​​1 से...

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले का अंतिम मौका: ​​​​1 से 6 सितंबर तक स्पेशल सीएलसी राउंड, पहले आओ-पहले पाओ आधार पर प्रवेश – Bhopal News



नए रजिस्टर्ड विद्यार्थी एक ही कॉलेज में पंजीयन कर सकेंगे। (फाइल फोटो)

एमपी के कॉलेजों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस में दाखिले के लिए अब अंतिम मौका दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने स्पेशल सीएलसी राउंड की घोषणा की है, जिसमें विद्यार्थी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश पा सकेंगे। कॉलेज में दाखिले का य

.

जानकारी के मुताबिक, यह चरण 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होगा। इस दौरान विद्यार्थी सीधे संबंधित कॉलेज पहुंचकर अवेलेबल सीट पर एडमिशन ले सकेंगे।

विद्यार्थियों के लिए आखरी मौका

आदेश में कहा गया है कि यह कॉलेजों में प्रवेश का अंतिम चरण होगा। इसमें विद्यार्थी केवल रजिस्टर्ड सीट पर ही दाखिला पा सकेंगे। स्टूडेंट अपने लॉगिन और कॉलेज लॉगिन से अवेलेबल सीट की जानकारी देख पाएंगे। अगर किसी कॉलेज में सीट खाली है तो विद्यार्थी सीधे वहां पहुंचकर फीस जमा कर प्रवेश दाखिला प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

एक कॉलेज में ही मिलेगा मौका नए रजिस्टर्ड विद्यार्थी केवल एक ही कॉलेज में पंजीयन कर सकेंगे। हेल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद फीस जमा करते ही उसी दिन प्रवेश मिल जाएगा। इसके अलावा मेजर व माइनर विषयों के चयन की पात्रता विश्वविद्यालय अपने स्तर पर तय करेंगे। कॉलेज प्राचार्य संबंधित विश्वविद्यालय से समन्वय कर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

खाली सीटें भरने के लिए उठाया कदम पिछले राउंड्स में जिन विद्यार्थियों को मनचाहा कॉलेज या विषय नहीं मिल पाया, उनके लिए यह आखिरी मौका है। खासतौर पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर खाली सीटों को भरने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments