Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशग्वालियर के मोहना में हिट एंड रन: इंदौर से भिंड जा...

ग्वालियर के मोहना में हिट एंड रन: इंदौर से भिंड जा रही थी महिला, रोड क्रॉस करते समय बस ने कुचला – Gwalior News


महिला का शव पुलिस ने निगरानी में लिया है।

ग्वालियर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। इंदौर से गोरमी भिंड जा रही महिला को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि आरोपी वाहन चालक बस को रोकने के बदले गाड़ी काे भगा ले गया। घटना रविवार शाम को मोहना में आगरा-मुंबई नेशन

.

पुलिस ने पीछा कर बस को पनिहार के पास रोक लिया लेकिन चालक फरार हो गया है। इधर, शव को निगरानी में लेकर बस चालक की तलाश की जा रही है।

इंदौर से बस से ग्वालियर आ रही थी इंदौर से भिंड के गोरमी निवासी शकुंतला प्रजापति (50) बस में सवार होकर ग्वालियर आ रही थी। रविवार शाम बस जब मोहना हनुमान मंदिर स्थित हाइवे पर पहुंची तो चालक ने बस रोक दी। यात्रियों को वॉशरूम और चाय नाश्ता करने के लिए बोल दिया।

जिसके बाद सभी यात्री चाय-नाश्ता के लिए उतर गए। बस में सवार शकुंतला प्रजापति भी बस से उतरी और सड़क पार कर वॉशरूम के लिए जा रही थी।

अभी उन्होंने बस से चार कदम ही आगे बढ़ाए थे कि तभी इंदौर की तरफ से आ रही अमलताश ट्रैवल्स की बस यूपी 75 जीटी-3303 के चालक ने लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गई।

बस चालक रुका फिर भाग गया हादसे के बाद आरोपी चालक ने हादसे के बाद एक पल को अपना वाहन रोका और उसके बाद बस को स्पीड देकर फरार हो गया। हादसे का पता चलते ही थाना प्रभारी राशिद खान और एएसआई देवेंद्र सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए रवाना कराने के बाद आरोपी वाहन का पीछा किया।

पनिहार थाना पुलिस की मदद से आरोपी वाहन को पकड़ लिया, जबकि मौका पाकर आरोपी चालक फरार हो गया। दूसरी ओर, अस्पताल में महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है।

एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे ने बताया-

बस की टक्कर से एक महिला की मौत हुई है। महिला का शव पीएम हाउस पहुंचाकर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के लिए जिम्मेदार बस को पनिहार थान पुलिस की मदद से पकड़ लिया है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments