ग्वालियर में सोमवार को तेज रिमझिम बारिश ने सभी को भिगो दिया।
सोमवार सुबह से ग्वालियर-चंबल अंचल में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सुबह बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश 7:30 बजे के बाद तेज रफ्तार पकड़ ली। अचानक हुई इस बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को नवंबर की ठिठुरन का एहसास होने लगा। मौसम विभाग के अनुसार, अ
.
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि-
अरब सागर की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम से एक कम दबाव का क्षेत्र (डिप्रेशन) बना है। इससे जुड़ी ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश के उत्तर और मध्य भागों से गुजर रही है, जिसके कारण ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश हो रही है। आने वाले तीन दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा, और ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड जिलों में रिमझिम से तेज बारिश की संभावना है।
बारिश थमने के बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सुबह से जारी बूंदाबांदी ने पकड़ी रफ्तार
सोमवार सुबह 5 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई थी, जो 7:30 बजे के बाद तेज रिमझिम में बदल गई। लोगों की नींद बारिश की आवाज के बीच खुली। ग्वालियर और मुरैना में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे सुबह-सुबह ऑफिस और स्कूल जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दिवाली के बाद फिर बदला मौसम
दिवाली के बाद से ग्वालियर-चंबल में बादलों का डेरा बना हुआ था। पहले माना जा रहा था कि अब सर्दी बढ़ेगी, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश थमने के बाद ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
रात का तापमान बढ़ा, दिन में घुली ठंडक
बारिश और बादलों की वजह से रात का तापमान बढ़ गया है। रविवार-सोमवार की रात न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री ज्यादा है। वहीं सुबह 8:30 बजे तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि दिन में लगातार होती बारिश से माहौल ठंडा और सुकून भरा बना हुआ है।
सड़कों पर भरा पानी, लोगों को परेशानी
जरा सी तेज बारिश के बाद ग्वालियर की सड़कों पर पानी भर गया। कई इलाकों में जलभराव से यातायात बाधित हुआ और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। नागरिकों का कहना है कि हर बार की तरह बारिश के साथ ड्रेनेज व्यवस्था की खामियां फिर सामने आ गई हैं।
अगले 72 घंटे रहेगा असर
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 72 घंटे तक ग्वालियर-चंबल अंचल में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। साथ ही दिन का तापमान घटेगा और रातें हल्की गर्म रहेंगी। इसके बाद मौसम साफ होते ही ठंड तेजी से बढ़ने के आसार हैं।

