घायल अवतार बघेल को इलाज के लिए ले जाते हुए परिजन।
ग्वालियर में चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है। एक भाई का दूसरे भाई पर साढ़े पांच लाख रुपए निकल रहा था। चचेरे भाई ने बिना कर्ज पटाए अपनी जमीन किसी फौजी काे बेच दी। जब पैसा नहीं मिला तो दूसरे भाई ने बेची गई जमीन पर कब्जा कर लिया। शनिवार रात
.
कुछ समय पहले चाचा का देहांत हो गया। चचेरे भाई से रुपए मांगे तो उसका कहना था कि वह जब जमीन बेचेगा उसका कर्जा पटा देगा। हाल ही में मुकेश बघेल ने जमीन किसी फौजी को बेच दी थी। जब अवतार को यह पता लगा तो उसने अपने रुपए मांगे, लेकिन मुकेश ने रुपए देने से इनकार कर दिया। नाराज होकर अवतार ने चचेरे भाई की जमीन पर कब्जा कर लिया। बात करने की कहकर मिलने बुलाया मारी गोली शनिवार रात को जमीन खरीदने वाले फौजी ने अवतार को कॉल किया और जमीन खाली करने के लिए कहा। उसका कहना था कि मुकेश से तुम्हारा कोई भी विवाद हो लेकिन यह जमीन मैंने खरीदी है। इसलिए आप यहां कब्जा नहीं कर सकते।
अवतार का कहना था कि मेरे रुपए निकल रहे हैं वह तुम दे दो तो मैं यहां से हट जाऊंगा। इस पर फौजी, मुकेश और चार से पांच अन्य ने अवतार को मिलने बुलाया था। यहां बहस के बाद उस पर गोली चला दी। गोली पीठ में लगी है और अवतार वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया है। पुरानी छावनी थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि
एक युवक को गोली लगी है। युवक का आरोप है कि उसके चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मारी है। मामला संदिग्ध है और जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


