Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशग्वालियर में ब्लास्ट के बाद आग, तीन लोग झुलसे: खाना बनाने...

ग्वालियर में ब्लास्ट के बाद आग, तीन लोग झुलसे: खाना बनाने की तैयारी चल रही थी, तभी फ्रीज के पास हुआ ब्लास्ट – Gwalior News


आगजनी के बाद घटना स्थल पर टीआई झांसी रोड जांच करते हुए।

ग्वालियर में एक घर में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। घटना जिस समय हुई वहां एक महिला उसका बेटा व चार साल की नातिन मौजूद थी। आग की लपटों में घिरकर तीनों झुलस गए हैं। घटना का पता चलते ही पड़ोसियों ने दमकल व पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल दस्ता पहुंचा स्थ

.

घायलों काे हॉस्पिटल पहुंचाया है। फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घटना मंगलवार शाम गड्‌ढे वाला मोहल्ला की बताई गई है। ब्लास्ट और आग की परिस्थितियां पूरी तरह संदिग्ध हैं। ब्लास्ट की वजह प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से फ्रीज में आग लगना बताया जा रहा है। पर फ्रीज का कम्प्रेशर इस घटना में क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल को हॉस्पिटल पहुंचाते हुए

शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में कैंसर पहाड़ी स्थित गड्‌ढे वाला मोहल्ले में रहने वाले रफीक खान के घर मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया। रफीक पेशे से ड्राइवर है और घटना के समय वह अपनी ऑटो लेकर काम पर गए हुए थे। घर पर रफीक की पत्नी 40 वर्षीय नजमा, 18 वर्षीय बेटा सोहेब खान, चार साल की नातिन इनायत अकेले थे। तभी शाम के समय अचानक किचन में फ्रीज के पास एक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। पास ही यह तीनों मौजूद थे और यह आग की चपेट में आकर झुलस गए।

ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस व दमकल दस्ते को सूचना दी। लोगों ने तत्काल आग को बढ़ने से पहले बुझा दिया था। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची आग पर काबू पाया जा सकता था। घर में झुलसे तीनों लोगों को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया है।

कैसे हुआ ब्लास्ट यह सवाल घर में ब्लास्ट कैसे हुआ है और उसके बाद आग लगी है। ऐसी आशंका है कि फ्रीज के पास ही इलेक्ट्रिकल बोर्ड है। वहां से शॉर्ट सर्किट से चिंगारी फ्रीज पर गिरी है और उसके बाद उसमें कुछ ऐसा हुआ है जिससे ब्लास्ट हुआ, क्योंकि सबसे ज्यादा डेमेज फ्रीज ही दिखाई दी है। पर फ्रीज का कम्प्रेशर सुरक्षित है। कम्प्रेशर पाइप फटने की आशंका है। इस मामले में आग में काफी सामान जल गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। पर घटना के हालात संदिग्ध जान पड़ते हैं।

पुलिस का कहना मामले में झांसी रोड थाना प्रभारी शक्ति सिंह यादव का कहना है कि रफीक खान के एक कमरे में आग लगी है। जिसमें तीन लोग झुलसे हैं। सिलेंडर यहां नहीं है इसलिए कहा नहीं जा सकता है कि आग कैसे लगी है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments