ग्वालियर के माधव बाल निकेतन एवं वृद्ध आश्रम में 88 वर्षीय बुजुर्ग कंवरराज बिज्जन को देहदान के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के बाद देहदान करने वालों को यह सम्मान दिया जा रहा है। कंवरराज बिज्जन ने वर्ष 2022 में गजराराजा
.
लश्कर एसडीएम और पुलिस प्रशासन की टीम आश्रम पहुंची। टीम ने कंवरराज बिज्जन की देह को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटा और पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके बाद, पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
सम्मान समारोह के उपरांत, उनकी देह को गजराराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आश्रम प्रबंधक नूतन श्रीवास्तव और लश्कर एसडीएम नरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वृद्ध आश्रम के प्रबंधक नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि यह पंजाबी दंपति थे और पिछले पांच बरसों से आश्रम में रह रहे थे, इन्होंने 2022 में जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में अपने देहदान के लिए फॉर्म भरा था। उन्होंने कहा था कि जीती थी वह किसी एक काम नहीं आए लेकिन करने के बाद हमारे जो अंग है वह क्यों न मेडिकल कॉलेज के छात्रों को काम आए और मरने के बाद हम अमर रहे।
एसडीएम नरेंद्र यादव का कहना था
आश्रम में एक 88 वर्षीय वृद्ध थे, उन्होंने देहदान की हुई थी। आज उनकी मृत्यु हो गई है, शासन का प्रोटोकॉल है कि जिसने भी देहदान किया हुआ है उसको राष्ट्रीय सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। इसीलिए शासन के सभी लोग यहां मौजूद हैं और उनका साथ सम्मान विदाई दी गई है।


