Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशग्वालियर से गुम हुए सुअर भाभी के मायके में मिले: शिवपुरी...

ग्वालियर से गुम हुए सुअर भाभी के मायके में मिले: शिवपुरी में मांगने आए बेटी और उसके देवर को पीटा, ई-रिक्शा भी तोड़ा – Shivpuri News



ग्वालियर के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़दा में सुअरों को लेकर एक अजीबोगरीब विवाद सामने आया है। अपने गुम हुए तीन सुअर वापस मांगने आए शिवपुरी में एक युवक और उसकी भाभी पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों घायल हो गए और हमला

.

सुअर वापस मांगने गए थे युवक और भाभी फरियादी किशन बाल्मिक (निवासी बकरामपुर की पहाड़िया, वार्ड क्रमांक 62, ग्वालियर) ने पुलिस को बताया कि लगभग 10-12 दिन पहले उसके तीन सुअर गायब हो गए थे। तलाश करने पर उसे पता चला कि उसके सुअर उसकी भाभी सपना बाल्मिक के मायके बूढ़दा में हैं। बीते रोज किशन अपनी भाभी सपना के साथ बूढ़दा पहुंचा और वहां उसने भाभी के पिता दिलीप बाल्मिक और भाई राजकुमार बाल्मिक से अपने सुअर वापस मांगे।

गाली-गलौज के बाद डंडे से पीटा सुअर वापस मांगने पर दिलीप और राजकुमार नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जब किशन ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसे जमीन पर पटक दिया और डंडे से हमला कर घायल कर दिया।

भाभी को पत्थर मारा, ई-रिक्शा भी तोड़ी किशन को बचाने आई सपना बाल्मिक पर भी आरोपियों ने पत्थर फेंका, जो उसकी कनपटी पर लगा। इसके बाद दिलीप ने सपना को भी पटक दिया, जिससे उसे भी चोटें आईं। हमलावरों ने किशन की ई-रिक्शा पर भी पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया और दोनों को जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद किशन की शिकायत पर गोवर्धन थाना पुलिस ने दिलीप बाल्मिक और राजकुमार बाल्मिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments