Wednesday, July 30, 2025
Homeबॉलीवुडघर गिरवी रखकर एक्टर ने बनाई फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, 3 महीने तक...

घर गिरवी रखकर एक्टर ने बनाई फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, 3 महीने तक नहीं सिनेमाघरों में उमड़ती रही भीड़


Last Updated:

Qurban Movie 1980 Unknown Facts : 1970 के दशक में कुछ फिल्म डायरेक्टरों ने हॉलीवुड को टक्कर देने वाली मूवी बनाने की ठानी. 1980 में ऐसी ही एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म आई थी. फिल्म में रोमांस-एक्शन और ड्रामा का ऐसा तड़क…और पढ़ें

1980 में आई ‘कुर्बानी’ फिल्म का स्टाइलिश अंदाज लोगों के दिल को भा गया था…
मुंबई. बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में जो अपने समय से आगे की मूवी मानी जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म आई थी ‘कुर्बानी’. 20 जून 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हैरान करने वाला प्रदर्शन किया था. उस समय जीनत अमान का क्रेज था. फिल्म पूरे तीन महीने तक सिनेमाघरों में चलती रही थी. सिनेमाघरों में लोग लंबी लाइन लगाकर टिकट लेते थे. फिरोज खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1980 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी. फिल्म में फिरोज खान, विनोद खन्ना और जीनत अमान की तिकड़ी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. जीनत अमान ने इस फिल्म में कैबरे डांसर का किरदार निभाया था. ‘कुर्बानी’ फिल्म दा मास्टर टच से प्रेरित थी.

एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का फिल्म में था. ‘कुर्बानी’ फिल्म का स्टाइलिश अंदाज लोगों के दिल को भा गया था. फिरोज खान खुद भी स्टाइलिश थे. वो अपनी फिल्मों में खास छाप छोड़ने के लिए जाने जाते रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक कल्याण जी आनंद जी ने दिया था. ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए…’ को आज भी लोग गुनगुना लेते हैं. यह गाना पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन खान ने गाया था. ‘लैला ओ लैला..’ भी इसी फिल्म का एक और मकबूल गाना था. फिल्म की शानदार कहानी, जानदार एक्टिंग और कर्णप्रिय गानों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी केके शुक्ला ने लिखी थी. डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. फिल्म में अमजद खान ने कॉमिक अंदाज में रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें : ‘खड़ूस’ एक्टर पर फिदा हो गई एक्ट्रेस, बड़े अरमान से ले गई हनीमून पर, होटल में हाथ जोड़ने लगा पति, बोला – ‘मुझे घर जाना है’ फिर…

फिल्म नहीं चलती तो सड़क पर आ जाते फिरोज खान

बात फिल्म के बजट की करें तो यह फिल्म ढाई करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने करीब 25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अगर कुर्बानी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं होती तो फिरोज खान सड़क पर आ गए होते. फिरोज खान के बेटे फरदीन खान ने कहा था कि यह फिल्म मेरे पिता ने घर गिरवी रखकर बनाई थी. अगर फिल्म नहीं चलती तो हम रोड पर होते. हमारा घर-वार सबकुछ बिक गया होता. 1980 में कमाई के मामल में कुर्बानी पहले पायदान पर थी. दूसरे नंबर थी आशा और तीसरे नंबर थी राम-बलराम. दोस्ताना, शान फिल्में भी 1980 में ही आई थी.

सिर्फ 18 साल की उम्र में ही घर से भाग गई नई नवेली एक्ट्रेस, खुशी-खुशी रचाई शादी, सुहागरात पर जो हुआ, बिखर गए अरमान

फिरोज खान का स्टाइल खास चर्चा में रहा

फिल्म में फिरोज खान का स्टाइल खास चर्चा में रहा था. फिल्म में विनोद खन्ना और फिरोज खान एक ही लड़की जीनत अमान को प्यार करते हैं. विनोद खन्ना का किरदार फिरोज खान ने अमिताभ बच्चन को ऑफर किया था लेकिन अमिताभ उन दिनों दोस्ताना और शान फिल्मों में व्यस्त थे. फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई मुंबई क्षेत्र में ही की थी. विनोद खन्ना ने फिल्म से हुई कमाई का पैसा आचार्य रजनीश को दे दिया था. फिल्म रिलीज होने के बाद विनोद खन्ना ने संन्यास ले लिया था.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

ढाई करोड़ में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म, हाथ मलते रह गए अमिताभ बच्चन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments