अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में घर से चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने करीब 7.50 तोला सोना, 600 ग्राम चांदी और करीब 35000 पर नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मकान मालिक को पड़ोसी के द्वारा चोरी होने की सूचना दी गई। पीड़ित की ओर से मामले की शिकायत क्रिश्चियन गंज थाने में दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार अंजना चौधरी कॉलोनी जनाना हॉस्पिटल निवासी सुरेश दायमा की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया। पीड़ित ने बताया कि वह अपने काम से किशनगढ़ गया हुआ था। दूसरे दिन पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के गेट खुले हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि पड़ोसी की सूचना पर जैसे ही घर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। जिसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर करीब 7.50 तोला सोना और 600 ग्राम चांदी सहित 35000 पर नगदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस जांच में जुटी है।
Source link

