Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यदिल्लीचंडीगढ़ के कारोबारी से 30 लाख की ठगी: सस्ती गाड़ी खरीदने...

चंडीगढ़ के कारोबारी से 30 लाख की ठगी: सस्ती गाड़ी खरीदने के चक्कर में गंवाए पैसे, दिल्ली ले जाकर कार पसंद करवाई – Chandigarh News



चंडीगढ़ के डायमंड ज्वेलर मनमोहन सिंह सैनी के साथ 30 लाख की ठगी हो गई। इस मामले में सेक्टर 17 थाना पुलिस ने नई दिल्ली के बिजवासन निवासी सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

.

पुलिस को दी शिकायत में मनमोहन ने बताया कि उसकी सेक्टर 23 में डायमंड की शॉप है। उसने गाड़ी खरीदनी थी। उसके पास उसका जानकार रितेश, जो अक्सर आता रहता है, रितेश को उसने गाड़ी खरीदने की बात बोली तो उसने कहा कि पंजाब के राजपुरा का उसका दोस्त है। उसकी अच्छी जान-पहचान है, वो दिलवा देगा सस्ती।

पेमेंट के बाद नहीं भेजी गाड़ी

जिसके बाद रितेश ने सोनू से मनमोहन को मिलवाया और सोनू ने कहा कि उसका दोस्त है सचिन, जो दिल्ली में रहता है, उससे दिलवा देगा। जिसके बाद मनमोहन, सोनू के साथ दिल्ली चला गया और सचिन वहां पर उन्हें मिल गया। सचिन ने उन्हें पुरानी गाड़ियां दिखाई, जिनमें से 3 गाड़ियां मनमोहन को पसंद आ गईं और उसने फाइनल कर दिया और 30 लाख रुपए सचिन के खाते में ट्रांसफर कर दिए।

काफी दिन बीत गए लेकिन गाड़ियां नहीं आईं, तो मनमोहन ने सचिन को कॉल की, तो उसने नहीं उठाया। जिसके बाद मनमोहन ने बताया कि सचिन ने उसका मोबाइल फोन ही उठाना बंद कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments