प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़ में निकली जूनियर बेसिक टीचर (JBT) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर है। चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (JBT) भर्ती के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। यह भर्ती स्नातक डिग्री, D.El.Ed. डिप्लोमा और CTET पेपर-I योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए है। इस भर्ती अभियान के जरिए 218 रिक्तियों को भरा जाएगा। जानकारी दे दें कि चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (JBT) भर्ती का आयोजन 5 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
एडमिट कार्ड
चंडीगढ़ जेबीटी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र 30 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को इसे आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in से ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। इसके बिना, उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को वहां मांगे विवरण को दर्ज करना होगा। ट
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार अपने एडमिट को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
परीक्षा पैटर्न
चंडीगढ़ जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) परीक्षा में शिक्षण योग्यता, विषय ज्ञान और जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न होंगे। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जिसका अर्थ है कि उम्मीदवारों को दिए गए उत्तरों में से सही विकल्प चुनना होगा।
- कुल अंक: परीक्षा कुल 150 अंकों की है।
- अवधि: उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 2.5 घंटे (150 मिनट) का समय होगा।
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, कुल अंकों में से 0.25 अंक काटे जाएंगे।
- योग्यता अंक: परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
सैलरी
इस भर्ती में चयनित हुए उम्मीदवारों को ₹45,260 मासिक सैलरी मिलेगी।

