Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशचंदौली प्रेस क्लब चुनाव की तैयारी: 4 जून को होगा मतदान,...

चंदौली प्रेस क्लब चुनाव की तैयारी: 4 जून को होगा मतदान, सुबह 10 बजे से नामांकन शुरू – Chandauli News


रविकांत सिंह | चंदौली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंदौली में प्रेस क्लब का 4 जून को होगा चुनाव।

चंदौली प्रेस क्लब के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के आगामी चुनाव की रूपरेखा तय की गई। चुनाव अधिकारी गनपत राय ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।

चार जून को सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे। दोपहर 11 से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और वापसी का समय रहेगा। दोपहर 12 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान के बाद मतगणना होगी और उसी दिन विजेता पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा कि प्रेस क्लब के सदस्यों की सक्रियता से संगठन मजबूत है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। बैठक में सदस्यों ने पत्रकारिता दिवस पर एक-दूसरे को बधाई दी और निष्पक्ष समाचार संकलन का संकल्प लिया।

बैठक में राकेश चंद्र यादव, रविकान्त सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुजीत कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, रामकुमार जायसवाल, चंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार और फैजान अहमद समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments