Last Updated:
Javeria Abbasi Second Wedding: उम्र सिर्फ एक नंबर है. शादी तो उम्र की मोहताज ही नहीं होती. बस दिल में जज्बात होने चाहिए. यह बात इस एक्ट्रेस की जिंदगी से मेल खाती है. पहले चचेरे भाई के साथ 1997 में शादी की और फि…और पढ़ें

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री जवेरिया अब्बासी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. ये तस्वीरें उन्होंने दूसरे पति के साथ शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने लगभग एक साल पहले 51 साल की उम्र में दूसरी शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए पति अदील हैदर के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटाते नजर आए. जवेरिया की पहली शादी कजिन शमून अब्बासी के साथ 1997 में हुई थी. करीब 13 साल साथ गुजारने के बाद 2010 में एक्ट्रेस ने पहले पति से तलाक ले लिया था. एक्ट्रेस की बेटी अंजेला भी एक्ट्रेस हैं. जवेरिया ने तलाक के 14 साल बाद बिजनेसमैन अदील हैदर के साथ में 51 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है. जवेरिया ने दूसरी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी के ससुरालवाले भी इस फंक्शन में शामिल हुए थे. अदील हैदर की यह दूसरी शादी है. अदील ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हम अभी तक मियां-बीवी नहीं बन पाए हैं. हम अभी सिर्फ दोस्त हैं.’

जवेरिया ने कहा, ‘निकाह बहुत अच्छी चीज है. इसमें उम्र की बात नहीं होनी चाहिए. अदील को शादी के लिए मनाना बहुत मुश्किल था. हम एक कॉमन फ्रेंड के यहां डिनर पर मिले थे. पहली मुलाकात काफी दिलचस्प रही थी. फिर हमारे बीच मेल-मुलाकात का दौर चला. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. समाज इस उम्र में शादी पर क्या कहेगा, इस पर खास तौर पर बात की. आदिल की यह दूसरी शादी है. यह बात मुझे पहले पता नहीं थी. यह मेरे लिए शर्मिंदगी की बात है.’
सुपर स्टार जिसे मानता था भतीजी, उसी के साथ किया ऑनस्क्रीन रोमांस, फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

जवेरिया तलाक के बाद दूसरी शादी के बारे में बताती हैं, ‘बेटी की शादी के बाद मैंने अपने बारे में सोचा. मन में ख्याल आया कि मैं अपनी फिर से गृहस्थी बसाऊं. समाज सोचने के लिए मजबूर करता है. जब मेरी बेटी की शादी हुई तो मेरे कपड़ों पर लोगों ने बहुत कमेंट किए. हर कोई मेरी बेटी की खुशी की बात कर रहा था. किसी को मेरी खुशी की परवाह नहीं था. शादी के बाद भी अजीब कमेंट आए. ये तो अल्लाह अल्लाह करने की उम्र है. ऐसी बातें बार-बार बताती हैं कि समाज कितना क्रूर है. बच्चे भी कंसर्न बच्चे थे. वो हमारी शादी को कैसे लेते हैं. तीसरा कंसर्न परिवार था. मेरे ससुरालवालों ने मुझे ही प्यार से स्वीकार किया.’

अदील अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं, ‘मुझे जवेरिया अब्बासी कौन हैं? पता नहीं था. मैं फिल्में नहीं देखता. मेरा टेक्सटाइल का बिजनेस है. मैंने रात-रातभर गूगल से जवेरिया के बारे में जानकारी जुटाई. फिर पता चला कि जवेरिया एक्ट्रेस हैं. ‘ इंटरव्यू में अदील ने अपने हिंदू होने पर सफाई देते हुए कहा था, ‘निकाह की रस्में मेरे घर पर हुई थीं. लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू हूं, जावेरिया के माथे पर बिंदिया लगा रहा हूं. कमेंट्स में बहुत से लोग बोल रहे हैं कि एक तो लड़का हिंदू है और शक्ल से यहूदी लगता है. मुझे कोई मुस्लिम स्वीकार करने को तैयार नहीं है. दरअसल ये कन्फ्यूजन इसलिए हुआ क्योंकि हमारे यहां निकाह के बाद दुल्हन के माथे पर कुल लिखते हैं. यह सब इशारों में लिखा जाता है. मेरे ख्याल से किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि मेरे दूसरे हाथ में कुरान शरीफ है. मैं कुरान शरीफ से देखकर कुल लिख रहा था. मैं मुस्लिम हूं.’

जावेरिया के पूर्व पति शमून अब्बासी भी एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं. जावेरिया उनकी पहली पत्नी थी. यह शादी 1997 में हुई थी और 2009 में तलाक हो गया. बाद में उन्होंने एक्ट्रेस हुमैमा मलिक से शादी की. यह शादी भी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई. फिर जावेरिया रंधावा से निकाह किया. अब शेरी शाह के साथ रहते हैं.

Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

