पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में बलुआ कनौजिया टोला के 12 वीं के छात्र की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्गीय इन्द्रासन महतो के बेटे राहुल कुमार(19) के रूप में हुई है। वे नवलपुर स्थित बाबा कमल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिए
.
राहुल मंगलवार सुबह किताब खरीदने मोतिहारी गया था। उसने शाम तक लौटने की बात कही थी। लेकिन बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोनौली गांव के पास रेलवे ट्रैक से उसका शव मिला। पुलिस ने मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मां मीरा देवी, बड़े भाई विकास कुमार, बहन मनोरमा और छोटे भाई गोविंद का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के घर के बाहर लोगों की भीड़।
6 महीने पहले पिता की हुई थी डेथ
छह महीने पहले ही राहुल के पिता इन्द्रासन महतो का निधन हुआ था। घर की जिम्मेदारी धीरे-धीरे राहुल पर आ रही थी। पढ़ाई में होनहार राहुल की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि छात्र के सिर पर गंभीर चोट थी। मृतक के गले में हेडफोन लगा हुआ था। संभावना है कि चलती ट्रेन से उतरते समय राहुल का संतुलन बिगड़ गया।