Last Updated:
भारत में चाय पीना भावनाओं से जुड़ी आदत है. जले हुए दूध से चाय का स्वाद बिगड़ सकता है. इलायची, दालचीनी, अदरक, नमक, बेकिंग सोडा, तुलसी से इसे ठीक किया जा सकता है. दूध धीमी आंच पर उबालें.
हाइलाइट्स
- चाय में जले हुए दूध की गंध को इलायची से ठीक करें.
- दालचीनी, अदरक, नमक, बेकिंग सोडा से चाय का स्वाद सुधारें.
- तुलसी की पत्तियां डालकर चाय की गंध छुपाएं.
अगर आपने जला हुआ दूध इस्तेमाल कर लिया है और चाय में गंध आ रही है, तो सबसे पहले एक तरीका यह है कि चाय में एक चुटकी इलायची पाउडर या एक साबुत इलायची डाल दें. इलायची की खुशबू काफी तीव्र होती है और यह चाय के स्वाद को फ्रेश बना देती है. जले हुए दूध की गंध को यह आसानी से दबा देती है और चाय फिर से पीने लायक बन जाती है. इसी तरह, दालचीनी का छोटा टुकड़ा या थोड़ा सा अदरक का रस भी डाला जा सकता है जो स्वाद और सुगंध दोनों को संतुलित कर देता है.
एक और घरेलू ट्रिक है- तुलसी की पत्तियां डालना. तुलसी की पत्तियां न केवल चाय में प्राकृतिक स्वाद लाती हैं बल्कि उसमें मौजूद गंध को भी छुपा देती हैं. यह उपाय खासकर सर्दियों में ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि तुलसी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. लेकिन सबसे जरूरी है कि आप जले हुए दूध से चाय बनाने से बचें. जब भी दूध उबालें तो धीमी आंच पर रखें और ध्यान दें कि वह तले में न लगे. अगर गलती से दूध थोड़ा सा जल भी जाए, तो उसे तुरंत दूसरी बर्तन में निकाल लें और तले की जली हुई परत को अलग कर दें. इस तरह के घरेलू और आसान उपाय अपनाकर आप अपनी चाय को फिर से स्वादिष्ट बना सकते हैं और मेहमानों के सामने शर्मिंदगी से बच सकते हैं.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें