Rice Flour for Glowing Skin: हमारे किचन में कई ऐसी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल हम आसानी से कर सकते हैं. साथ ही ये चीजें हमारी खूबसूरती का राज भी बन सकती हैं. ऐसी ही एक चीज है, चावल. चावल का पानी स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है, ये तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चावल का आटा भी आपकी त्वचा को ग्लोइंग, साफ और जवां बनाए रखने में जबरदस्त भूमिका निभा सकता है?
दरअसल, भारतीय घरेलू ब्यूटी रिचुअल्स में चावल के आटे का खूब प्रयोग होता आया है. यह एक ऐसा नेचुरल स्किन केयर इंग्रेडिएंट है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपको चमकदार, दाग-धब्बों से मुक्त और टाइट स्किन दे सकता है. आइए जानते हैं कि चावल का आटा आपकी त्वचा के लिए कैसे वरदान साबित हो सकता है और इसे लगाने का सही तरीका क्या है।.
ये भी पढ़े- खून देते ही क्यों आने लगते हैं चक्कर? जानिए वजह और बचाव के तरीके
नेचुरली त्वचा को साफ करता है
चावल का आटा स्किन की ऊपरी सतह से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद करता है. यह त्वचा को कोमल और फ्रेश बनाता है.
पिगमेंटेशन और टैनिंग में राहत
इसमें मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट त्वचा की रंगत निखारते हैं और टैन हटाने में कारगर होते हैं.
एक्ने और पिंपल्स में फायदेमंद
चावल के आटे में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन पर होने वाले दानों और जलन को कम करते हैं.
एंटी-एजिंग गुण
यह त्वचा को टाइट करता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और स्किन को यूथफुल बनाए रखता है.
ऑयली स्किन के लिए बेहतरी
यह चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है, जिससे ऑयली स्किन वालों को ब्रेकआउट्स से राहत मिलती है.
चावल के आटे का फेस पैक लगाने का तरीका
2 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच दही या एलोवेरा जेल
ऊपर दिए गए सभी इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें
इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं
15 मिनट तक सूखने दें
हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करते हुए धो लें
हफ्ते में 2 बार इसका उपयोग करें, ताकि स्किन को नेचुरल ग्लो और क्लीन फिनिश मिल सके
अगर आप बाजार के केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुकी हैं और कुछ नेचुरल ट्राय करना चाहती हैं तो चावल का आटा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न सिर्फ आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, बल्कि उसे निखारता भी है.
ये भी पढ़ें: किस बीमारी से जूझ रहीं पूर्व चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की दोनों बेटियां, जानें ये कितनी खतरनाक?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.