Thursday, January 15, 2026
Homeबिज़नेसचीनी डिफेंस कंपनी AVIC चेंगदू के शेयर में 18 परसेंट की गिरावट,...

चीनी डिफेंस कंपनी AVIC चेंगदू के शेयर में 18 परसेंट की गिरावट, निवेशक बना रहे दूरी


Avic Chengdu Shares: J-10 फाइटर जेट बनाने वाली चीनी डिफेंस कंपनी AVIC चेंगदू के शेयरों में बीते एक महीने में 18 परसेंट तक की गिरावट आई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के दौरान इसकी शेयर की कीमत आसमान छू रही थीं. जैसे ही चार दिन बाद सीजफायर हुआ, तो इसमें गिरावट आने लगी. 

पाकिस्तान के झूठे दावों का है असर

AVIC चेंगदू के शेयर की कीमत एक महीने पहले 12 मई को 95.86 युआन के अपने हाई लेवल से बुधवार, 9 जून को 18 परसेंट गिरकर 78.68 युआन के निचले स्तर पर आ गया है. AVIC चेंगदू के शेयर को उस वक्त भी बड़ा झटका लगा, जब भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से नकार दिया, जिसमें चीनी फाइटर जेट से भारत में एक आर्मी एयरबेस को तबाह किए जाने की बात कही गई थी. बेशक जंग के दौरान पाकिस्तान ने J-10 फाइटर जेट का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली. 

भारत ने खोल दी पाकिस्तान की पोल

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा था, ”पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने JF-17 जेट से हमारे S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से झूठ है. पाकिस्तान ने सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में भारतीय हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने के बारे में भी झूठी खबरें फैलाई- सारी बातें झूठ हैं.” भारत के इस खुलासे और ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के दौरान भारतीय सेना के पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद चीन के डिफेंस स्टॉक को लेकर निवेशक सतर्क हो गए हैं. 

अब आगे क्या होगा? 

मई में जब कंपनी के शेयर में 30 परसेंट तक का उछाल आया था, तब निवेशकों ने खूब मुनाफा कमाया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर एक्सपर्ट अंशुल जैन कहते हैं, AVIC चेंगदू के शेयर अभी 86 से 75 युआन के रेंज में है. चूंकि बड़े निवेशक इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इसलिए बहुत जल्दी इसके ऊपर आने की संभावना नहीं है. शेयरों में उतार-चढ़ाव का यह क्रम अगले 8-10 हफ्तों तक बना रह सकता है. 

ये भी पढ़ें:

‘शर्म आनी चाहिए…’ भारत की इकोनॉमी पर कहकर बुरा फंसे सबीर भाटिया, यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments