Wednesday, January 14, 2026
Homeलाइफस्टाइलचेहरे पर कॉफी और शहद लगाने से क्या होता है? जानकर हैरान...

चेहरे पर कॉफी और शहद लगाने से क्या होता है? जानकर हैरान रह जाएंगे आप


Coffee and Honey for Glowing Face: सुबह की शुरुआत एक कप कॉफी से होती है ताकि दिनभर तरोताजा रह सकें. वही कॉफी, जब चेहरे पर लगाई जाए, तो आपकी स्किन भी उसी तरह जग उठती है. कॉफी और शहद, ये दोनों किचन की आम चीजें हैं, लेकिन स्किन के लिए किसी ब्यूटी किट से कम नहीं है. आपने कभी सोचा है कि नेचुरल ग्लो पाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स नहीं, बस थोड़ा सा कॉफी और शहद चाहिए? आज हम जानेंगे कि चेहरे पर कॉफी और शहद लगाने से क्या होता है, कैसे ये स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकती है.  

बता दें, बाजार में कई तरह से प्रोडेक्टस मिलते हैं, जिससे चेहरे पर जल्द से जल्द ग्लो आ जाता है. लेकिन इनका मुकाबला घरेलू उपाय से नहीं किया जा सकता है. क्योंकि हर किसी की स्किन अलग होती है और कभी-कभी बाहर मिलने वाली क्रीम से साइ़ड इफेक्ट हो जाता है. 

ये भी पढ़े- चावल के आटे से बना फेस पैक चेहरे पर मिनटों में लाएगा निखार, जानिए लगाने का तरीका

कॉफी

कॉफी में मौजूद कैफीन स्किन को टाइट करता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है

डेड स्किन हटेगी

चेहरे की सूजन कम होगी

थकी और मुरझाई स्किन में जान आएगी

कॉफी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर है जो चेहरे से गंदगी और बंद पोर्स को साफ करता है

शहद

शहद एक नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है. ये स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है और इंफेक्शन से बचाता है

पिंपल्स में राहत

स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है

चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है

कॉफी  और शहद

जब आप कॉफी और शहद को मिलाकर फेस पैक बनाते हैं तो ये एक पावरफुल नेचुरल स्क्रब बन जाता है

स्किन को गहराई से साफ करता है

नैचुरल ब्राइटनिंग करता है

ब्लैकहेड्स और डलनेस को हटाता है

स्किन टोन को इवन करता है

कैसे करें इस्तेमाल?

1 चम्मच कॉफी पाउडर

1 चम्मच शहद

दोनों को अच्छे से मिलाएं

साफ चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं

15 मिनट बाद फिर हाथों से स्क्रब करें

इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं

इसे सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें

कॉफी और शहद कोई जादू नहीं, लेकिन इनके असर जादू जैसे जरूर हैं. जब आप नेचुरल चीजों से स्किन का ख्याल रखते हैं, तो सिर्फ बाहरी नहीं, अंदरूनी चमक भी नजर आती है. अगली बार जब लेने जाएं, थोड़ा बचा लें, शायद आपकी स्किन को भी एक कप ताजगी की जरूरत हो.

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments