पुलिस ने आरोपी पीयूष उर्फ सचिन रजक को गिरफ्तार किया।
छतरपुर में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। चोरी की घटना तीन दिन पहले महोबा रोड पर हुई थी। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है।
.
तुलसीदास प्रजापति ने सिटी कोतवाली में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे आरोपी की पहचान हो गई।
50 हजार की बाइक बरामद, छेड़छाड़ का भी लगा है आरोप टीआई अरविंद दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। टीम ने सटई रोड निवासी पीयूष उर्फ सचिन रजक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपए कीमत की होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में पता चला कि आरोपी पहले छेड़छाड़ के मामले में भी शामिल रहा है।
चक्षु अभियान’ के तहत से लगाए जा रहे कैमरे पुलिस के अनुसार ‘चक्षु अभियान’ के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिल रही है।

