Monday, July 28, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशछिंदवाड़ा में अब तक 21.96 इंच बारिश: हर्रई में सर्वाधिक 32.29...

छिंदवाड़ा में अब तक 21.96 इंच बारिश: हर्रई में सर्वाधिक 32.29 इंच; नदी-नाले उफान पर, कई ग्रामीण मार्ग बाधित – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले में मानसून सक्रिय है। 1 जून से 27 जुलाई 2025 तक जिले में औसतन 21.96 इंच (558 मि.मी.) बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य औसत 41.69 इंच (1059 मि.मी.) है। पिछले साल इसी अवधि तक 22.53 इंच (572.3 मि.मी.) बारिश हुई थी। इस साल अब तक 0.55 इंच कम ब

.

बीते 24 घंटे में 0.24 इंच औसत बारिश 27 जुलाई सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 0.24 इंच (6.1 मि.मी.) बारिश हुई। आंकड़े इस प्रकार हैं:

  • मोहखेड़: 0.52 इंच
  • हर्रई: 0.36 इंच
  • बिछुआ: 0.33 इंच
  • अमरवाड़ा: 0.32 इंच
  • चौरई: 0.24 इंच
  • जुन्नारदेव व चांद: 0.17 इंच
  • तामिया: 0.16 इंच
  • उमरेठ: 0.14 इंच
  • छिंदवाड़ा: 0.13 इंच
  • परासिया: 0.12 इंच

पुलिया के तेज बहाव के चलते पुलिस ने व्यवस्था संभाली

अब तक की कुल वर्षा

  • हर्रई: 32.29 इंच
  • उमरेठ: 24.27 इंच
  • तामिया: 24.17 इंच
  • अमरवाड़ा: 23.88 इंच
  • चांद: 23.15 इंच
  • जुन्नारदेव: 22.02 इंच
  • चौरई: 20.03 इंच
  • मोहखेड़: 19.25 इंच
  • छिंदवाड़ा: 19.13 इंच
  • बिछुआ: 17.61 इंच
  • परासिया: 16.64 इंच

झमाझम बारिश से गांवों में रास्ते बंद, वाहन फंसे रविवार को छिंदवाड़ा, तामिया, परासिया, अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र में दिनभर रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। इससे ग्रामीण सड़कों पर पानी भर गया और नदी-नाले उफान पर आ गए। पुल-पुलियों पर बहाव के चलते वाहनों को रुकना पड़ा।

पहले बह चुके हैं वाहन, जनहानि नहीं हुई तामिया और परासिया क्षेत्र में पिछले दिनों एक गामा वाहन और एक बैलगाड़ी बहाव में बह गए थे। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

तापमान में गिरावट, आगे भी बारिश के आसार रविवार को छिंदवाड़ा शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments