Last Updated:
विनीत कुमार सिंह पिता बने, उनकी पत्नी रुचिरा ने बेटे को जन्म दिया. सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा. फैंस ने नवजात के लिए प्यार और आशीर्वाद भेजे. विनीत ने इंस्टाग्राम पर खुशी जताई.
हाइलाइट्स
- विनीत कुमार सिंह पिता बने, बेटे का जन्म.
- फैंस ने सोशल मीडिया पर दी बधाई.
- विनीत ने इंस्टाग्राम पर खुशी जताई.
इस खुशी का इजहार करते हुए विनीत कुमार सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने नवजात बेटे का स्वागत करते हुए कहा, “भगवान की दया हम पर बरसी है. दुनिया वालों, छोटा सिंह आ गया है और पहले ही दिन से दिल चुरा रहा है. इस बेहद अनमोल और नन्ही खुशी के लिए हम भगवान को धन्यवाद कहते हैं. विनीत और रुचिरा.”
विनीत कुमार बने पापा
उनके पिता बनने की खबर ने उनके फैंस को खुशियों से भर दिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है. लोग नवजात बेटे के लिए प्यार और आशीर्वाद भेज रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा, “छोटे सिंह के स्वागत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान उसे हमेशा खुश रखे!”
View this post on Instagram