Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यबिहारजदयू नेता के घर से तीन लोगों की संदिग्ध मौत: संदेहास्पद...

जदयू नेता के घर से तीन लोगों की संदिग्ध मौत: संदेहास्पद स्थिति में मिली पति-पत्नी, बेटी की लाश; पप्पू यादव, लेसी सिंह, विधायक विजय खेमका पहुंचे – Purnia News



घटनास्थल पर पहुंचे पप्पू यादव।

पूर्णिया में जदयू नेता के घर से तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। दिल दहला देने वाली ये घटना शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है।

.

मृतकों में जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई नवीन कुशवाहा 52, पत्नी कंचन माला सिंह 48 और बेटी तनु प्रिया 23 के रूप में हुई है।

2009 में बसपा से लोकसभा चुनाव, 2010 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं नवीन

नवीन कुशवाहा 2009 में बसपा से लोकसभा प्रत्याशी और 2010 में धमदाहा से रालोसपा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ज्योति शंकर, के.हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार और फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राजनंदनी भारी पुलिस फोर्स के साथ लाइन बाजार स्थित गैलेक्सी अस्पताल पहुंच चुकी है।

कोई घटना की सूचना मिलते हैं सांसद पप्पू यादव, मंत्री लेशी सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, मेयर पति जितेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे हैं। घटना के कारणों का अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जान कर रही है।

पप्पू यादव बोले- प्रथमदृष्टया तीनों मौतें स्वाभाविक नहीं

जानकारी देते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया इन मौतों को स्वाभाविक नहीं कहा जा सकता। ये संदिग्ध मामला है। इसकी हाई लेवल जांच होनी चाहिए। एक साथ तीन मौत कैसे हुई। क्योंकि अब तक न सुसाइड की बात आई है, न गोली मारने की और न ही जहर देने की, फिर ये मौत कैसे हुई। इसकी जांच होनी चाहिए



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments