Last Updated:
नीता अंबानी ने अपना जन्मदिन मां के चरणों में झुककर और मंदिर में प्रार्थना कर मनाया. उनका भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें वे मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिखीं.
नई दिल्ली: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और जानी-मानी समाजसेवी नीता अंबानी ने इस साल अपना जन्मदिन (शनिवार, 1 नवंबर) बेहद भावुक और आध्यात्मिक अंदाज में मनाया. जहां लोग अपने जन्मदिन पर शोरगुल और भव्य पार्टियों में व्यस्त रहते हैं, वहीं नीता अंबानी ने इस दिन को श्रद्धा, आभार और पारिवारिक प्रेम से भर दिया.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीता अंबानी अपनी मां के चरणों में साष्टांग दंडवत होकर झुकती दिख रही हैं. यह पल इतना भावुक था कि वीडियो देखने वाले लोगों की आंखें भी नम हो गईं. उनकी यह सादगी और विनम्रता एक प्रेरणा बन गई है.
मां के चरणों में साष्टांग प्रणाम, भावनाओं से भर गया पल
वीडियो में नीता अंबानी अपनी मां के सामने पूरे सम्मान के साथ झुककर भगवान की तरह पूजा करती हुईं नजर आती हैं. उनकी मां के पैर थाली में रखे हुए हैं और नीता अंबानी उन्हें विधिवत प्रणाम कर रही हैं. इस दौरान उनकी मां की आंखें भर आती हैं और वे अपनी बेटी को आशीर्वाद देती हैं. यह दृश्य मां-बेटी के उस गहरे बंधन की झलक है जो भारतीय संस्कृति की आत्मा को दर्शाता है… जहां सफलता के शिखर पर पहुंचकर भी विनम्रता और संस्कार कायम रहते हैं.
जामनगर टीम ने दिया सरप्राइज, मुस्कुराहटों से भरा जश्न
खुशी से नाचती-झूमती दिखीं नीता अंबानी
केक कटिंग के दौरान माहौल में हंसी और खुशी भर गई. एक महिला ने मजाक में नीता अंबानी की नाक पर थोड़ा केक लगा दिया, और नीता अंबानी हंसते हुए झूमने लगीं. उनका यह सरल और हृदयस्पर्शी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोग उन्हें “संस्कार की मूरत” और “सच्ची भारतीय बेटी” कहकर तारीफों से भर रहे हैं.
नीता अंबानी के इस भावुक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है. नेटिज़न्स ने उनके इस विनम्र और पारिवारिक स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि सफलता के शिखर पर रहकर भी उनमें भारतीयता और संस्कार जीवित हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

