Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते की शुरुआत के बारे में दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते को लेकर पिता महेश भट्ट का पहला रिएक्शन कैसा था.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर शिरकत की. काजोल और ट्विंकल खन्ना इस शो को होस्ट करते हैं. आलिया ने शो में अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते की शुरुआत के बारे में दिलचस्प खुलासा किया.
राज कपूर की विरासत से जोड़ा रिश्ता
उन्होंने यह भी बताया कि बिना किसी सवाल के महेश भट्ट ने बेटी के फैसले का सम्मान किया. इस एपिसोड में आलिया ने रणबीर कपूर से अपनी शादी के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अहसास हुआ कि रणबीर के साथ उन्होंने राज कपूर की विरासत के साथ भी रिश्ता जोड़ा है.
कब हुआ रिश्ते का अहसास?
आलिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज में पूरी तरह डूबे होते हैं और रिश्ते बेहद निजी होते हैं, तो आप इसे पेशेवर नजरिए से नहीं देखते कि आप किस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. यह समझ बहुत बाद में आती है. जब हमने राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया, तभी मुझे एहसास हुआ. उस पल मैं सोच रही थी कि वाह, राज कपूर राहा के परदादा हैं. वास्तव में उस रिश्ते का अहसास मुझे तभी हुआ. जब आप इसमें पूरी तरह रमे होते हैं और यह बहुत व्यक्तिगत होता है, तो आप इसे उस दृष्टिकोण से नहीं देखते.’
हर गुरुवार को आता है लेटेस्ट एपिसोड
आलिया भट्ट बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में आई थीं. इस दौरान शो की दोनों होस्ट ने आलिया को पेरेंटिंग टिप्स भी दी थीं. हर गुरुवार को इस शो का एक नया एपिसोड रिलीज किया जाता है. दर्शक इस शो को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचे थे

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

