Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड'जब आप किसी चीज में पूरी तरह...', रणबीर कपूर संग रिश्ते पर...

‘जब आप किसी चीज में पूरी तरह…’, रणबीर कपूर संग रिश्ते पर कैसा था पिता महेश भट्ट का रिएक्शन? आलिया ने खोला राज


Last Updated:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते की शुरुआत के बारे में दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते को लेकर पिता महेश भट्ट का पहला रिएक्शन कैसा था.

ख़बरें फटाफट

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग रिश्ते पर खुलकर की बात.

नई दिल्ली. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ पर शिरकत की. काजोल और ट्विंकल खन्ना इस शो को होस्ट करते हैं. आलिया ने शो में अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते की शुरुआत के बारे में दिलचस्प खुलासा किया.

आलिया भट्ट ने बताया कि जब पहली बार महेश भट्ट को उनके और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी. काजोल और ट्विंकल ने शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर भी बात की. जब आलिया के पिता महेश भट्ट को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था? इसका जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘मेरे पिता और मैंने एक बार हमारे रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. वह एकमात्र बार था, जब हमने प्यार के बारे में बात की थी. इस दौरान वह बहुत सहज थे.’

राज कपूर की विरासत से जोड़ा रिश्ता

उन्होंने यह भी बताया कि बिना किसी सवाल के महेश भट्ट ने बेटी के फैसले का सम्मान किया. इस एपिसोड में आलिया ने रणबीर कपूर से अपनी शादी के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अहसास हुआ कि रणबीर के साथ उन्होंने राज कपूर की विरासत के साथ भी रिश्ता जोड़ा है.

कब हुआ रिश्ते का अहसास?

आलिया ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप किसी चीज में पूरी तरह डूबे होते हैं और रिश्ते बेहद निजी होते हैं, तो आप इसे पेशेवर नजरिए से नहीं देखते कि आप किस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. यह समझ बहुत बाद में आती है. जब हमने राज कपूर के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया, तभी मुझे एहसास हुआ. उस पल मैं सोच रही थी कि वाह, राज कपूर राहा के परदादा हैं. वास्तव में उस रिश्ते का अहसास मुझे तभी हुआ. जब आप इसमें पूरी तरह रमे होते हैं और यह बहुत व्यक्तिगत होता है, तो आप इसे उस दृष्टिकोण से नहीं देखते.’

हर गुरुवार को आता है लेटेस्ट एपिसोड

आलिया भट्ट बॉलीवुड स्टार वरुण धवन के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में आई थीं. इस दौरान शो की दोनों होस्ट ने आलिया को पेरेंटिंग टिप्स भी दी थीं. हर गुरुवार को इस शो का एक नया एपिसोड रिलीज किया जाता है. दर्शक इस शो को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान मेहमान बनकर पहुंचे थे

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

रणबीर कपूर संग रिश्ते पर कैसा था पिता महेश भट्ट का रिएक्शन? आलिया ने खोला राज



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments