Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडजब धर्म के ऊपर दिखाया राखी का त्यौहार, इमोशनल हो गए थे...

जब धर्म के ऊपर दिखाया राखी का त्यौहार, इमोशनल हो गए थे दर्शक, आज भी मशहूर हैं ये 4 गाने


Last Updated:

Raksha Bandhan 2025: बॉलीवुड की कुछ यादगार फ‍िल्‍मों में रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है. सलमान खान की फिल्म ‘सनम बेवफा’ में राखी के त्यौहार को धर्म के ऊपर दिखाया गया है, जिसमें मुस्लिम बहन 5 राजपूत भाइयों को राखी बांधती नजर आई थी. भाई-बहन के रिश्ते पर कई यादगार गाने भी बने हैं.

नई दिल्ली: रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की दुआ करती है और भाई बहन की रक्षा का वादा करता है. बॉलीवुड में भाई-बहन के इस खास रिश्ते पर कई फिल्में बनी हैं, वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो इस त्यौहार को सेलिब्रेट करती हैं. आइए ऐसी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें इस त्यौहार का जश्न मनाने के साथ ही राखी से जुड़े बेजोड़ गाने हैं.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘छोटी बहन’: 1959 में आई इस फिल्म को एल. वी. प्रसाद ने डायरेक्ट किया था. इसमें बलराज साहनी और नंदा भाई-बहन के रोल में हैं. इनकी फिल्म का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन’ को निभाना आज भी मशहूर है.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘हरे रामा हरे कृष्णा’- देव आनंद और जीनत अमान ने इसमें भाई-बहन का किरदार निभाया था. इसका गाना ‘फूलों का तारों का’ आज भी राखी पर बजाया जाता है. ये रक्षाबंधन का प्रतीक बन गया है.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘रेशम की डोरी’ फिल्म 1974 में आई थी. इसका गीत ‘बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है’ आज भी लोकप्रिय है. इसमें धर्मेंद्र और कुमुद भाई-बहन बने हैं. इस फिल्म को आत्मा राम ने डायरेक्ट किया था.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘तिरंगा’- राजकुमार और नाना पाटेकर की इस फिल्म में एक गाना है, इसके बोल हैं “इसे समझो ना रेशम का तार भैया” ये गाना भी काफी हिट रहा. इसमें एक बहन (वर्षा उसगांवकर) अपने तीनों भाईयों को राखी बांधते हुए भावुक होती दिख रही है.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘सनम बेवफा’- सलमान खान की इस मूवी में राखी को धर्म से ऊपर दिखाया गया है. मूवी में एक मुस्लिम लड़की पांच राजपूत भाइयों को राखी बांधती है. यह दर्शाता है कि रक्षाबंधन के त्यौहार का हमारे देश में धर्म से कोई लेना देना नहीं है. यह देशभर में मनाया जाता है.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘धर्मात्मा’- 1975 में आई इस मूवी में फिरोज खान और फरीदा जलाल का राखी का एक इमोशनल कर देने वाला सीन है.

raksha bandhan 2025, Chhoti Bahen, Hare Rama Hare Krishna, resham ki dori, tiranga, sanam bewafa, darmatma, hum saath saath hain, छोटी बहन, हरे रामा हरे कृष्णा, रेशम की डोरी, तिरंगा, सनम बेवफा, धर्मात्मा, हम साथ साथ हैं

‘हम साथ साथ हैं’- 1999 में आई सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में राखी का सीन बहुत भावुक करने वाला है. इसमें सलमान खान, मोहनीश बहल, और सैफ अली खान भाई और एक्ट्रेस नीलम बहन के रोल में हैं.

homeentertainment

जब धर्म के ऊपर दिखाया राखी का त्यौहार, इमोशनल हुए थे दर्शक, मशहूर हैं ये गाने



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments