Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशजमीनी विवाद में भाई-भाई आमने-सामने: बड़े भाई ने छोटे की जमीन...

जमीनी विवाद में भाई-भाई आमने-सामने: बड़े भाई ने छोटे की जमीन पर किया कब्जा, दो साल से न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित – Ayodhya News


अयोध्याकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव में जमीनी विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव निवासी बृजकिशोर यादव ने अपने बड़े भाई राम किशोर के परिवार पर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने, खेती करने से रोकने, मारपीट और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पिछले दो वर्षों से न्याय की गुहार लगा रहे बृजकिशोर को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है।

बृजकिशोर यादव ने बताया कि गाटा संख्या 10/0-363 हेक्टेयर भूमि उनके नाम खातेदार के रूप में दर्ज है। खतौनी में भी उनके बड़े भाई राम किशोर का नाम कहीं नहीं है और इस जमीन से उनका कोई वास्ता नहीं है।

इसके बावजूद, राम किशोर की पत्नी शांती और उनके बेटों अनुराग व अमन ने दबंगई दिखाते हुए इस जमीन पर कब्जा कर लिया है। बृजकिशोर का आरोप है कि जब भी वे अपनी जमीन पर खेती करने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोका जाता है और मारपीट व झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जाती हैं।

बृजकिशोर ने बताया कि उनके पिता रामचंद्र यादव के चार बेटे हैं। बड़े भाई राम किशोर की प्रताड़ना के कारण पिता ने उन्हें जमीन का हिस्सा नहीं दिया और शेष तीन भाइयों के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी। इसके बावजूद, राम किशोर का परिवार उनकी जमीन पर अवैध कब्जा बनाए हुए है। बृजकिशोर ने कहा, “हम अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे। हर बार हमें धमकियां मिलती हैं। हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया गया है, और हमें न्याय नहीं मिल रहा।”

पीड़ित ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वे इस मामले में न्याय के लिए थाना और तहसील के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बृजकिशोर ने आरोप लगाया कि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक भी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।

इस मामले में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार ने कहा कि उन्हें इस विवाद की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे इसकी जांच करवाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments