जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा मोड़ चौक के पास शनिवार की सुबह एक साथ सोने चांदी के दुकान व किराने की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दुकान में रखें सोने चांदी के गहने नगदी सहित 6 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। घटना को लेकर पीड़ित स्व
.
जिसे शनिवार की सुबह 5 बजे के करीब दुकान के मालिक पीयूष कुमार मंडल के द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर जानकारी दिया गया की दुकान का शटर टूटा हुआ है। इसके बाद वह दुकान पहुंचा तो देखा कि उसकी ज्वेलरी का सारा सामान और तिजोरी दुकान से लगभग 700 मीटर की दूरी खेत में फेंका हुआ था। उसके अंदर रखा सामान गायब था।
चोरी के बाद बिखरा सामान।
2 दुकानों से 6 लाख की चोरी
वहीं, जानकारी के बाद डायल 112 पुलिस की टीम पहुंची हुई थी। सोने चांदी के दुकान में चोरों द्वारा गहने नगदी सहित 5 लाख रुपए का सामान चुरा लिया गया। जबकि उसकी दुकान से थोड़ी दूर पर ही प्रकाश नगर निवासी विकास कुमार साव का किराने का दुकान था जिसमें भी चोरों द्वारा शटर का ताला तोड़कर 70000 नगदी सहित एक लाख रुपए का सामान चुरा लिया गया।
व्यवसाइयों में दहशत
वहीं एक साथ एक दिन में दो दुकानों में चोरी की घटना के बाद आस पास के व्यवसाइयों में दहशत व्याप्त है। हालांकि मामले की जानकारी के बाद झाझा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। झाझा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। जबकि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घटना अहले सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई।